Ghaziabad: हाथ में लगी थी हथकड़ी और पुलिस चौकी में आराम फरमा रहा था आरोपी; कैमरे में कैद हुआ VIP ट्रीटमेंट
गाजियाबाद के मोदीनगर में आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। गोविंदपुरी चौकी में हवालात की जगह बैरक में हथकड़ी लगे सोते हुए आरोपियों का वीडियो वायरल हुआ है। विजयनगर कॉलोनी में मारपीट के बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों को चौकी के बैरक में रखा गया। एसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में मोदीनगर के गोविंदपुरी चौकी में आरोपितों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। आरोपितों को थाने के हवालात में ना रखकर गोविंदपुरी चौकी के बैरक में हथकड़ी लगे सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। कुछ एक्स हैंडल से इसी टवीट भी किया गया है।
पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दो आरोपित गोविंदपुरी चौकी के बैरक में सो रहे हैं। उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई है।
वहीं, बताया जा रहा है कि विजयनगर कॉलोनी में शनिवार रात को मारपीट हुई थी। दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हुआ था। एक पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई थी। जिस पर पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया। लेकिन उन्हें थाने नहीं ले जाया गया। रात में चाैकी के बैरक में ही उन्हें रखा गया। इसी बैरक में पुलिसकर्मी भी सोते हैं। प्रसारित वीडियो मोदीनगर पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल रही है।
एसीपी का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।