गाजियाबाद और मसूरी में रहेगा बिजली का संकट, कई इलाकों में आपूर्ति रहेगी बाधित
गाजियाबाद में आज सिद्धार्थ विहार और अकबरपुर-बहरामपुर उपकेंद्रों पर टेस्टिंग के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। सिद्धार्थ विहार में दोपहर 12 से 2 बजे तक और अकबरपुर-बहरामपुर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मसूरी में भी अनुरक्षण कार्य के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। अधिकारियों ने निवासियों से सहयोग की अपील की है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बिजलीघर टेस्टिंग कार्य के चलते सिद्धार्थ विहार उपकेंद्र के सभी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में आज दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत निगम के अनुसार यह कटौती दोपहर 12 से दो बजे तक की जाएगी। जिससे सिद्धार्थ विहार, कैलाश नगर और माधोपुरा में बिजली गुल रहेगी।
इसके अलावा अकबरपुर- बहरामपुर में उपकेंद्र टेस्टिंग के कारण तीन घंटे सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिससे खैराती नगर, रघुनाथपुरी, बागू, बुद्ध विहार, अकबरपुर बहरामपुर आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।
उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा के मद्देनजर अपने आवश्यक कार्य पहले से ही निपटा लें। ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मसूरी में चार घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
अनुरक्षण कार्य के चलते आज एचआरएम उपकेंद्र के मसूरी फीडर पर चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि यह शटडाउन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक लिया जाएगा।
जिससे गांव मसूरी फीडर नंबर एक और दो, जाकिर काॅलोनी, करीम काॅलोनी, ताज काॅलोनी, जाफर काॅलोनी, मुगल गार्डन, रफीकाबाद, प्योर फूड स्टाफ प्राइवेट लिमिटेड, इंटरनेशनल एग्रो, एनएचएआई, जिला कारागार तथा निजी नलकूप की आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के साहिबाबाद में सड़क गायब, गड्ढों में भरा सीवर का पानी; मुश्किल में हजारों लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।