Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: अकबरपुर बहरामपुर में आज लगेगा 10 एमवीए नया ट्रांसफार्मर, दूर होगी बिजली कटौती की समस्या

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:22 AM (IST)

    गाजियाबाद के अकबरपुर बहरामपुर में बिजली कटौती से 24 हजार से अधिक परिवार परेशान थे। विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से दस एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बुधवार से विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। ओवरलोडिंग के कारण बिजली कटौती होती है। विधायक ने अधिकारियों से फोन उठाने की शिकायत पर भी ध्यान देने को कहा।

    Hero Image
    अकबरपुर बहरामपुर बिजली घर में विद्युत अधिकारियों से जानकारी करते शहर विधायक संजीव शर्मा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अकबरपुर बहरामपुर में बिजली कटौती की समस्या से रोजाना 24 हजार से अधिक परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसके विरोध में लोगों ने कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों और विधायक संजीव शर्मा से शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्या के समाधान के लिए विधायक ने दस एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए प्रयास किया, लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक लागत का नया ट्रांसफार्मर गाजियाबाद में आ गया है और 24 घंटे में उसको लगवाकर बुधवार से विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी, इसके बाद लोगों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिल सकेगी।

    अकबरपुर में ओवरलोडिंग के कारण बिजली कटौती की समस्या है। रात को नौ बजे से तड़के तीन बजे तक बिजली की मांग बढ़ जाती है, यदि इस दौरान किसी फीडर में फाल्ट आ जाता है तो विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    विधायक संजीव शर्मा ने सोमवार शाम को बिजली घर पहुंचकर अधीक्षण अभियंता एके सिंह से लोगों के सामने ही वार्ता की, उन्होंने अकबरपुर बहरामपुर में बिजली कटौती पर नाराजगी व्यक्त की और समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी मांगी।

    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अकबरपुर बहरामपुर में बिजली की आपूर्ति के लिए 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर है। यहां पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दस एमवीए की क्षमता का एक नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, ट्रांसफार्मर को मंगलवार को लगाया जाएगा।

    प्रयास किया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार सुबह तक बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके, जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक ने विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि बिजली कटौती के साथ ही फोन न उठाने की शिकायत भी लोगों द्वारा की जाती है, सभी अधिकारी लोगों के फोन उठाकर उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान किया जाएगा।