Encounter: मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, कबूल किया ये जुर्म
गाजियाबाद के मोदीनगर में हापुड़ रोड पर पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसके खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने हापुड़ में ज्वेलर्स से लूट में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और नकदी बरामद की है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर किल्होड़ा के निकट ज्वेलर्स से लूट में शामिल 25 हजार इनामी आरोपित से भोजपुर पुलिस की बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपित घायल हो गया। आरोपी पर 30 मुकदमे दर्ज हैं।
बताया गया कि इन दिनों वह एटा जिले से गैंगस्टर के मुकदमे में भी फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक व 6500 नकद बरामद हुए हैं।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर कोटला का देवेंद्र है। भोजपुर एसएचओ सचिन बालियान टीम के साथ बुधवार रात पलौता-फजलगढ चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच आरोपित बाइक से गुजर रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ा दी।
पुलिस के पीछा करने पर आरोपित बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा। इसी बीच उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। पैर में गोली लगने से आरोपित देवेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में एक बजे बुलाई बैठक, दो बजे तक नही पहुंचे डीएम; उद्यमियों ने की मीटिंग का बहिष्कार
वहीं, पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 मई को हापुड़ के ज्वेलर्स से भोजपुर में लूट की थी। पुलिस उसके साथियों को पहले पकड़ चुकी है। देवेंद्र ही घटना का मास्टरमाइंड है। एसीपी के मुताबिक, आरोपित बेहद शातिर अपराधी है।
इस पर 30 मुकदमे हैं, जिनमे दो गैंगस्टर अधिनियम के भी हैं। कुछ दिन पहले ही डीसीपी ग्रामीण की तरफ से इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।