गाजियाबाद वालों के लिए गुड न्यूज, अयोध्या-बनारस समेत इन रूटों पर दौड़ेंगी 25 मिनी और 12 स्लीपर बसें
गाजियाबाद हापुड़ और बुलंदशहर के गांवों में मिनी बसें चलेंगी जिससे संकरे रास्तों पर भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कौशांबी डिपो से लखनऊ गोरखपुर अयोध्या वार ...और पढ़ें
राहुल कुमार, साहिबाबाद। रीजन के हापुड़, बुलंदशहर व गाजियाबाद जिले के संकरे रास्तों वाले गांवों से मिनी बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं, कौशांबी डिपो से पांच शहरों के लिए स्लीपर बसें रफ्तार भरेंगी।
परिवहन निगम के अधिकारियों ने मुख्यालय से एसी, मिनी, स्लीपर, साधारण व सीएनजी की कुल 175 बसों की डिमांड की है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जीएम स्तर के अधिकारियों ने रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बुधवार को वर्चुअल बैठक की।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के आदेश पर नवंबर 2023 में गाजियाबाद रीजन के तीन जिले गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर के 1522 गांवों का सर्वे किया गया था। इसका उद्देश्य इन गांवों को रोडवेज बस सेवा के माध्यम से शहरों से जोड़ा था।
निगम ने मुख्यालय से की 25 मिनी बसों की डिमांड
सर्वे में 1250 गांव ऐसे पाए गए थे जो पहले से सेवित (बस सेवा से जुड़े) थे। 272 गांव ऐसे पाए गए थे, जिनमें सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। सर्वे में 13 मार्ग ऐसे पाए गए जिन मार्गों पर सामान्य रोडवेज बस का संचालन नहीं हो सकता। बस को मोड़ने में परेशानी होगी और सड़क संकरी होने के कारण संचालन नहीं हो पाएगा।
इन मार्गों के लिए परिवहन निगम ने मुख्यालय से 25 मिनी बसों की डिमांड की है। ये बसें या तो सात मीटर या फिर नौ मीटर लंबी होंगी। अगर बस सात मीटर लंबी मिलती है तो वह 24 सीटर होगी। यदि नौ मीटर वाली मिलती है तो 28 सीटर होगी। कौन सी बस खरीदी जानी है इस पर मंथन किया जा रहा है। क्योंकि बस की कीमतों में थोड़ा ही अंतर है।
इन शहरों के लिए होगा 12 स्लीपर बस का संचालन
- कौशांबी डिपो से लखनऊ।
- कौशांबी डिपो से गोरखपुर।
- कौशांबी डिपो से अयोध्या।
- कौशांबी डिपो से प्रयागराज।
- कौशांबी डिपो से वाराणसी।
- रीजन के इन रूटों पर होगा 25 मिनी बसों का संचालन
- खुर्जा-जंक्शन-चंडोस-कौशांबी
- खुर्जा-पहासू-अहमदगढ़
- हापुड़-असरा-मुरादनगर-मतनौरा-नोएडा
- हापुड़-बझेड़ा कला-इकलेड़ी-मेरठ
- हापुड़-पिलखुआ-फगौता-कौशांबी
- हापुड़-छपकौली-अयादनगर-कौशांबी
- हापुड़-अल्लीपुर-नलीहुसैनपुर-कौशांबी
- लोनी-पचायरा-लोनी-गाजियाबाद
- नसराबाद-खड़कड़ी-लोनी-गाजियाबाद
- कोतवालपुर-गाजियाबाद
- लुत्फल्लापुर-नवादा-लोनी-गाजियाबाद
- कौशांबी-मोदीनगर-बैगमाबाद-बुढ़ाना-पेंगा-सौंदा
- कौशांबी-मोदीनगर-जहांगीराबाद-पटटी-अमराला।
किस श्रेणी की कितनी बसों की डिमांड की गई
- सीएनजी 58
- मिनी 25
- साधारण 60
- एसी 20
- स्लीपर 12
रीजन के लिए कुल 175 बसों की डिमांड की गई है। इनमें से 25 बसें मिनी हैं, जिनका संचालन गावों को जोड़ने के लिए संकरे मार्गों पर किया जाएगा। वहीं पांच शहरों के लिए स्लीपर बसें भी चलेंगी।
- केसरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।