Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad में लूट का पर्दाफाश... 4 बदमाश गिरफ्तार, Swiggy और Zomato के डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए थे आरोपी

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:42 PM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस ने मानसी ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा किया जिसमें स्वीगी और जोमेटो के डिलीवरी बॉय शामिल थे। मुठभेड़ में दो गिरफ्तार हुए साथ ही दो और पकड़े गए। उनके पास से लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ है। बदमाशों ने पहले दिल्ली में भी लूट की थी और वारदात के बाद हरिद्वार और समस्तीपुर में गहने बेचे थे। पुलिस को सुराग आधार कार्ड से मिला।

    Hero Image
    डिलीवरी ब्वॉय निकले सर्राफ के यहां लूट करने वाले बदमाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में बृज विहार में 24 जुलाई को मानसी ज्वैलर की दुकान में हुई गहनों की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बदमाशों के पास से करीब आधा किलो चांदी 45 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाश स्वीगी और जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय हैं। पूर्व में इसी गिरोह ने दिल्ली में भी तीन लूट की हैं। बृज विहार में लूट के बाद बदमाश हरिद्वार गए थे। उन्होंने हरिद्वार और बिहार के समस्तीपुर में गहने बेचे हैं।

    डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के मुताबिक, बृज विहार निवासी कृष्ण वर्मा की घर के पास ही मानसी ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। 24 जुलाई को बाइक पर डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए दो बदमाशों ने उनके कर्मचारी से मारपीट कर करीब 20 किलो चांदी और सोने के गहने लूटकर फरार हो गए थे।

    वहीं, गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस की वसुंधरा अंडरपास के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पकड़े गए आरोपी लोनी के बेहटा हाजीपुर निवासी कपिल कुमार गौतम और मनीष उर्फ मोनू हैं।

    बदमाशों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कौशांबी बस अड्डे से उनके दो अन्य साथी हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी दीपू और बिहार के समस्तीपुर निवासी महताब को गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाशों से पुलिस ने कुल आधा किलो चांदी और 45 ग्राम सोने के आभूषण एवं गहने बेचकर प्राप्त हुए 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। कपिल, मनीष, महताब और फरार बदमाश अभिषेक स्वीगी और जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय हैं।

    बिना योजना के करते हैं लूट

    डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मूल रूप से सरधना के कपसाड़ निवासी मनीष बेहटा हाजीपुर में रहता है। उसका दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी में भी मकान है। घटना से तीन दिन पूर्व मनीष के घर पर योजना बनाई गई कि 24 जुलाई को लूट करनी है। इस गिरोह के बदमाश सिर्फ लूट का दिन तय करते हैं, लेकिन लूट कहां करनी है यह तय नहीं करते।

    योजना के मुताबिक, लूट करने के लिए निकलते हैं और जिस दुकान पर एक या दो व्यक्ति बैठे दिखें वहां लूट को अंजाम देते हैं। पुलिस और लोगों का ध्यान न जाए इसलिए स्वीमी और जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस पहनकर निकलते हें। लूट के लिए बेहटा हाजीपुर निवासी फरार बदमाश अभिषेक ने चोरी बाइक मुहैया कराकर नंबर प्लेट फर्जी लगाई थी और स्वीगी एवं जोमेटो की ड्रेस भी उसी ने दी थी।

    बिहार के समस्तीपुर के हैं दो बदमाश

    एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश महताब बिहार के समस्तीपुर के भाेरेशाह पुर का रहने वाला है। जबकि एक अन्य बदमाश जयप्रकाश समस्तीपुर के थाना विभूतिपुर स्थित पटपाड़ा दक्षितण गांव का रहने वाला है। महताब और हरिद्वार के ज्वालापुर में लाल मंदिर के पास का रहने वाला दीपू माल बेचने वालों में शामिल हैं।

    दीपू ने हरिद्वार में गहनों की बिक्री कराई, जबकि महताब और जयप्रकाश ने समस्तीपुर में गहनों की बिक्री कराई है। जयप्रकाश को भी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।

    बैग में मिले आधार कार्ड से मिला सुराग

    बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने पहले बदमाशों का रूट चेक किया। बदमाश दिल्ली की तरफ फरार हुए थे। विवेक विहार के पास सड़क किनारे पुलिस को एक बैग मिला जिसमें एक आधार कार्ड भी था। इसी आधार कार्ड के सहारे और सर्विलांस एवं करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस को बदमाशों का पता चला।

    यह भी पढ़ें- Swiggy और Blinkit के डिलीवरी बॉय बनकर ज्वैलर शॉप में घुसे बदमाश, 6 मिनट में 125 ग्राम सोना और 20 KG चांदी लूटकर फरार

    वहीं, घटना के बाद बदमाश झिलमिल मेट्रो स्टेशन के पास से रोडवेज बस में बैठकर हरिद्वार गए थे। वहां उन्होंने दीपू की मदद से कुछ गहने बेचे जबकि अन्य गहने बेचने के लिए समस्तीपुर भी गए।