Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में चल रही घूसखोरी! 50 हजार की रिश्वत लेते मंडी सचिव का वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    गाजियाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा का 50 हजार रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति लाइसेंस बचाने के लिए 85 हजार की डिमांड की बात कर रहा है। सचिव मंडी में हिंदू-मुस्लिम का खेल चलने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि सचिव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    Hero Image
    मंडी सचिव का 50 हजार रुपये लेते वीडियो वायरल।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। नवीन फल एवं सब्जी मंडी साहिबाबाद के रोज नये मामले सामने आ रहे हैं। अब मंडी के सचिव सुनील कुमार शर्मा को 50 हजार रुपये देते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

    इस वीडियो में किसी तीसरे व्यक्ति की भी बात हो रही है, जो दुकान का लाइसेंस निरस्त होने से बचाने के लिए 85 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। करीब पांच मिनट की इस वीडियो पर 24 दिसंबर 2024 की तिथि लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसकी सच्चाई की जांच की मांग की जा रही है। मैसेज में लिखा है कि पिछले दिनों मंडी में भ्रष्टाचार को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें फायरिंग भी हुई थी। इस दौरान तमाम नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगे थे। कई लोग जेल भी गए थे।

    वीडियो तीन लाख रुपये के लेनदेन की बात को लेकर शुरू हुई। इसमें मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा के सामने दो लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दे रही है।

    सचिव के सामने बैठा एक व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कह रहा है कि वह जगदीश पाल के सामने कह रहा था कि तुम पर डकैती का माल आ रहा है, तुम रिश्वत के तीन लाख दे रहे हो। इस पर हमने कहा कि हमारी कोई बात नहीं हुई है।

    इस पर सचिव कहते हैं कि अगर वह 85 हजार कह रहा है तो तुम उसे एक लाख दे दो और उससे बोलो कि काम कराकर दिखा। दूसरा व्यक्ति कहता है कि जब 15 दिन में कुछ नहीं हुआ तो वह फिर से भड़क गया। अगर हमने जुबान कर ली तो अधिकारी से बिगाड़ना सही नहीं होता।

    इस पर सचिव बोलते हैं कि आठ लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। पहला काम तुम्हारा ही हो गया होगा। इस दौरान किसी हरकेश की बात भी हो रही है, जिसमें सचिव के सामने बैठा व्यक्ति कह रहा है कि हरकेश गाजियाबाद मंडी में कह रहा था कि मैंने 50 हजार में बहाल करा दिया।

    इसी दौरान सचिव के सामने बैठा एक व्यक्ति 500-500 के नोटों की एक गड्डी सचिव को देते हुए कह रहा है कि 50 हजार रुपये हैं, रख लो। इस पर सचिव मना करते हुए वापस जेब में रखने के लिए कह रहे हैं। व्यक्ति बार-बार रुपये देने की जिद कर रहा है और उनके सामने नोटों की गड्डी रखने का प्रयास कर रहा है।

    वह व्यक्ति बाकी रुपये किसी और को देने के लिए बोल रहा है। इस पर सचिव कहते हैं कि जगदीश पाल आएगा। अगर नहीं आया तो सुबह उसे देना। इसके बाद सचिव यह नोटों की गड्डी अकाउंटेंट को देने की बात कहते हैं।

    इसके बाद सचिव नोटों की गड्डी को अखबार के नीचे रखवा लेते हैं, जिसे बाद में अकाउंटेंट उठाकर ले जाता है। वह अकाउंटेंट से रकम अपने पास रखने की बात कहते हुए शाम को ले जाने के लिए बोलते हैं। इसके बाद सचिव सामने बैठे व्यक्ति से कह रहे हैं कि तुम उसे (तीसरे व्यक्ति) डेढ़ लाख रुपये दो फिर बोलो की काम कराकर दिखा।

    फिर सामने बैठा एक व्यक्ति बोल रहा है कि जब साहब से बात हो गई तो रहने दो वरना कलम फंस जाएगी। वायरल वीडियो को लेकर मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा का का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार काॅल व मैसेज किए गए, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला।

    सचिव बोले-यहां चल रहा हिंदू-मुस्लिम का खेल

    वीडियो में सचिव कह रहे हैं कि मंडी में हिंदू-मुस्लिम वाला खेल चल रहा है। लोग कह रहे हैं कि मुस्लिमों को निकालकर हमें दुकान दो। हम तो किसी तरह से बैलेंस बना रहे हैं। दलाल लोग एक्टिव हो गए हैं।

    आपकी 10 से 15 वर्ष पुरानी दुकानों को देने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी दुकान आवंटियों के नाम है और वह जिंदा है, क्योंकि जिनके पास अभी दुकान है उसके नाम नहीं है।

    ऐसी साढ़े चार सौ फाइलें हैं। सचिव कहते हैं कि लोग बी-वन व बी-17 वाली दुकान के पीछे लगे हुए हैं। भाटी वाले कांड के बाद से करतार वाली दुकान के पीछे भी लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- PET exam special trains : अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल स्टेशन पर 11 कोच तैयार, भीड़ बढ़ते ही चलेगी स्पेशल ट्रन

    comedy show banner
    comedy show banner