Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET exam special trains : अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल स्टेशन पर 11 कोच तैयार, भीड़ बढ़ते ही चलेगी स्पेशल ट्रन

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। भीड़ को देखते हुए 11 कोच हमेशा तैयार रहेंगे और आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। गाजियाबाद से कानपुर के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ पैसेंजर ट्रेनों का समय भी बदला है। मथुरा झांसी रूटों पर भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।

    Hero Image
    भीड़ बढ़ते ही चलेगी विशेष ट्रेन। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के अभ्यर्थियों को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे ने तैयारी कर ली है। हर समय 11 कोच तैयार रहेंगे। भीड़ बढ़ते ही तत्काल विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। अभ्यर्थियों को लेकर आने वाली 50 से अधिक विशेष ट्रेनों की भीड़ से लगभग 300 नियमित ट्रेन के यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जरूरत पर नियमित ट्रेनों को बदले प्लेटफार्म पर लाकर आगे भेजा जाएगा। गाजियाबाद से सेंट्रल स्टेशन तक छह व सात सितंबर को दो-दो फेरा अनारक्षित विशेष गाड़ियां चलेंगी। वहीं, रेलवे अफसरों ने शुक्रवार को बैठक कर रोडमैप खींचा। झांसी, मथुरा समेत दूसरी जगह की विशेष ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्थिति समझी।

    सेंट्रल स्टेशन पर पीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, सीओ जीआरपी डीके सिंह, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा ने कमान संभाल ली है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए पहले से ही कोच तैयार कर लिए गए हैं।

    11 कोच की ट्रेन को फौरन चलाया जाएगा। उधर, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल अनारक्षित परीक्षा विशेष 18 कोच की ट्रेन छह व सात सितंबर को दो फेरा चलेगी। गाजियाबाद से 2:20 बजे ट्रेन चलेगी। इटावा, फफूंद, रूरा होते हुए कानपुर सेंट्रल पर 10:10 बजे आएगी।

    ऐसे ही 11 कोच की एक अन्य अनारक्षित परीक्षा विशेष भी गाजियाबाद से शाम 7:00 बजे चलेगी व इटावा, फफूंद, रूरा होकर कानपुर सेंट्रल पर 3:20 बजे पहुंचेगी। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने भी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर व कासगंज-लखनऊ पैसेंजर का समय बदला है।

    फर्रुखाबाद से छह व सात सितंबर को फर्रुखाबाद कानपुर सेंट्रल पैसेंजर अपने निर्धारित समय से तीन घंटा पुन: निर्धारण कर चलाई जाएगी। कासगंज से छह व सात सितंबर को कासगंज-लखनऊ पैसेंजर आधा घंटा पुन: निर्धारित कर 3:15 बजे प्रस्थान करेगी।

    यह ट्रेनें भी अभ्यर्थियों की बनेंगी मददगार

    रेलवे ने पांच, छह व सात सितंबर को मथुरा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन का ठहराव आगरा किला, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, झींझक व रूरा स्टेशन पर किया है। छह व सात सितंबर को मथुरा जंक्शन से ट्रेन सुबह 7:45 बजे चलेगी।

    झांसी मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि छह व सात सितंबर को आगरा छावनी से बांदा के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव धौलपुर, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मऊरानीपुर व महोबा जंक्शन पर भी होगा। आगरा छावनी से प्रस्थान सुबह 7:15 बजे होगा। झांसी मंडल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल तक विशेष ट्रेन पांच व छह सितंबर को चलेगी।

    उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन में दो-दो मिनट का ठहराव होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से गोविंदपुरी विशेष ट्रेन सात सितंबर को चलेगी। ठहराव उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन में भी होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से गोविंदपुरी के लिए अपराह्न 1:30 बजे छह व सात सितंबर को ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव भी उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन पर दो-दो मिनट होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज विशेष ट्रेन छह व सात सितंबर को चलेगी।

    झांसी से प्रस्थान दोपहर बाद 3:25 बजे होगा। महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ में दो-दो मिनट ठहराव होगा। एक अन्य ट्रेन झांसी से छह व सात सितंबर को रात में 9:30 बजे चलेगी।

    इसका ठहराव भी महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर व शंकरगढ़ में होगा। इसी तरह कानपुर सेंट्रल से लखनऊ व रायबरेली, कानपुर से बुलंदशहर के खुर्जा के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। कानपुर से फतेहपुर, इटावा से कानपुर, अलीगढ़ से गोविंदपुरी, कानपुर से टूंडला तक भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner