साहिबाबाद में प्रेमिका के घर में फंदे से लटकता मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने महिला पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के फ्लैट में मिला। पुलिस के अनुसार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना के समय प्रेमिका अपनी सहेली के साथ बाहर गई थी। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव प्रेमिका के फ्लैट में कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना के समय प्रेमिका अपनी सहेली के साथ बाहर गई हुई थी। पुलिस जांच में आया है कि शादी के बाद से युवक का एक साल से प्रेमिका से मनमुटाव चल रहा था।
आगे की कार्रवाई की जाएगी
इसके चलते पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के स्वजन ने प्रेमिका पर परेशान करने का आरोप लगाया है, हालांकि मामले में अभी पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दोस्ती हुुई और प्रेम हो गया
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रोनिका सिटी आरएमएस बिल्डिंग में रहने वाले 25 वर्षीय प्रवीण शुक्ला एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे। उन्हीं की कंपनी में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो की रहने वाली एक युवती भी काम करती थी। नौकरी के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुुई और प्रेम हो गया। तब से दोनों संबंधों में थे।
सहेली के साथ गई थी बाहर
इस बीच वर्ष 2024 में प्रवीण की शादी हो गई। इसके बाद से युवती और प्रवीण में मनमुटाव चल रहा था। वर्तमान में युवती एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करती है। एसीपी का कहना है कि बुधवार की शाम प्रेमिका अपनी सहेली के साथ बाहर गई हुई थी।
पुलिस ने शव को नीचे उतारा
इस दौरान प्रवीण उसके फ्लैट पर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब प्रेमिका वापस आई तो प्रवीण को लटका हुआ देखकर शोर मचाया। इस दौरान एक पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जांच की।
पीएम रिपोर्ट का है इंतजार
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी का कहना है कि मामले में अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। यदि मामले में शिकायत मिलती है जांच तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।