Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी शादी कराओ, नहीं तो लाल किला उड़ा दूंगा', परेशान युवक के एक कॉल से पुलिस में मची खलबली

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    गाजियाबाद के लोनी में एक युवक ने पुलिस को लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी दी जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बड़े भाई की शादी न होने के कारण वह परेशान था और परिवार को बदनाम करने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस को दी लालकिला उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक युवक ने पुलिस को लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच की तो आरोपित को फोन बंद आया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शादी नहीं होने से वह परेशान था और परिवार को बदनाम करने के लिए उसने यह सूचना दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पकड़ा गया आराेपित रामपार्क एक्सटेंशन निवासी आसिफ पुत्र सादाब अख्तर है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बड़ा भाई दिव्यांग है, इस कारण उसकी शादी नहीं हो सकी है। बड़े भाई की शादी न होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही है।

    आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इसके चलते माता-पिता को बदनाम करने के लिए उसने साजिश रची और उसने डायल-112 पर काल कर माता-पिता द्वारा लालकिला उड़ाने की साजिश रचने की बात कहते हुए फोन काट दिया। सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और नंबर को ट्रेस कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी। एसीपी लोनी सिद्घार्थ गौतम ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर: कॉन्स्टेबल की मौत