Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर: कॉन्स्टेबल की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:26 PM (IST)

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर के पास एक ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी जिससे हेड कांस्टेबल अनुज कुमार की मौत हो गई। ट्रक प्याज से भरा हुआ था और अनियंत्रित बताया जा रहा है। हादसे में परीक्षितगढ़ के पूर्व चेयरमैन और उनके साथी भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे में हेड कांस्टेबल अनुज कुमार की मौत।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में कलछीना के निकट रविवार रात ढ़ाई बजे प्याज से भरे बेकाबू ट्रक ने पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) में टक्कर मार दी। हादसे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अनुज कुमार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि मेरठ परीक्षितगढ़ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व उनका साथी घायल हो गया। ट्रक तेज गति में था। करीब 100 मीटर तक उसने पीआरवी को घसीटा। पीआरवी के परखच्चे उड़ गए। चारों टायर फट गए। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है।

    मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी के अनुज कुमार 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वे हेड कांस्टेबल थे। उनकी ड्यूटी पिछले एक साल से डायल 112 पर गाजियाबाद जिले में चल रही थी। रविवार रात मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अमित मोहन गुप्ता अपने साथी परवेज खान त्यागी के साथ थार कार से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से मेरठ की तरफ जा रहे थे।

    भोजपुर में कलछीना के निकट उनकी थार डिवाईडर से टकरा गई। उनकी सूचना पर मदद के लिए पीआरवी 6644 से अनुज व सिपाही पंकज मौके पर पहुंचे। दोनों को थार से निकालकर पीआरवी में बैठाया। परवेज के कहने पर पंकज उनकी थार को लाक करने चले गए।

    इस बीच अनुज प्राथमिक उपचार की किट लेने के लिए पीआरवी की डिक्की खोलने लगे। तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने पीआरवी में टक्कर मार दी। ट्रक तेज स्पीड़ में था। पीआरवी को घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूरी पर ट्रक के ब्रेक लगे।

    हादसे में अनुज का पैर उनके शरीर से अलग हो गया। आनन-फानन में भोजपुर पुलिस अनुज, परवेज व अमित को खून से लथपथ हालत में मेरठ के अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। परवेज व अमित का उपचार चल रहा है।

    मेरठ पुलिस ने अनुज का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस ने रात में ही आरोपित ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थाना जोरा क्षेत्र के गांव सिंघौरा के ऋषिकेश को पकड़ लिया। सूचना पर अनुज के परिवार के लोग भोजपुर थाने पहुंचे। आरोपित चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    मध्यप्रदेश से देहरादून भेजी जा रही थी प्याज

    चालक ऋषिकेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मध्यप्रदेश के मुरैना से देहरादून में प्याज की सप्लाई के लिए जा रहा था। अधिकांश समय दूसरा चालक इस रूट पर जाता था। इन दिनों वह छुट्टी पर था। इसलिए ऋषिकेश को इस बार भेजा गया था। हादसे के दौरान ही उसके ट्रक का अगला पहिया फट गया। पुलिस अभी ट्रक मालिक की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, ऋषिकेश के मेडिकल परीक्षण में एल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है।

    केस दर्ज कर भोजपुर पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। अनुज का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। ट्रक सीज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है। - अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर