गाजियाबाद में ऑटो चालक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमिका का पति सद्दाम हुसैन गिरफ्तार
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना पुलिस ने ऑटो चालक आसिफ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। सद्दाम पर आरोप है कि उसने आसिफ के साथ मारपीट की थी। एसीपी शालीमार गार्डन कार्यालय के पास आसिफ का शव मिला था। पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि हुई परिजनों ने पहले हत्या का आरोप लगाया था।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ऑटो चालक आसिफ को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में उसकी प्रेमिका के पति सद्दाम हुसैन को टीला मोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सद्दाम ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। दरअसल एसीपी शालीमार गार्डन कार्यालय के पास पेड़ पर पसौंडा के आसिफ का शव लटका मिला था।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को आसिफ के साथ आटो चलाने वाले दिल्ली की सुंदरनगरी के सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने तीन वर्ष पहले भी सद्दाम को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। इस दौरान सद्दाम की पत्नी से आसिफ के संबंध बन गए थे। जब सद्दाम जमानत पर छूटकर बाहर आया तो उसे इसका पता चला। उसने इसका विरोध भी जताया। इसके बाद बी पत्नी ने आसिफ से बात करना बंद नहीं किया।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की शाम आसिफ सद्दाम के घर गया था। उसकी पत्नी ने बात करने से इंकार कर दिया। आसिफ ने कहा कि था कि वह आत्महत्या कर लेगा। आरोप है कि सद्दाम की मारपीट से आहत होकर उसने आत्महत्या की। पुलिस सद्दाम से पूछताछ कर रही है। दरअसल स्वजन ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि हुई।
ये था पूरा मामला
बता दें कि पसौंडा निवासी 22 वर्षीय आसिफ ऑटो चालक थे। 16 अगस्त की सुबह आसिफ का शव टीला मोड़ थानाक्षेत्र में एसीपी शालीमार गार्डन के कार्यालय के सामने पीपल के पेड़ से लटका मिला था। मृतक के भाई शकील ने बताया था कि एक दिन पहले ही साथ में आटो चलाने वाले साथियों ने पैसे छीनने के विरोध पर आसिफ को पीटा था। प्रेमिका के सामने मारपीट के बाद मृतक तनाव में था।
उसने अपनी प्रेमिका को आत्महत्या करने की जानकारी दी थी और अगले दिन आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तो उसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई थी। स्वजन हत्या का आरोप लगाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।