गाजियाबाद में नाबालिग भाइयों को धमकाकर यौन शोषण करने वाला आरोपित गिरफ्तार, बच्चे की चीख के बाद खुला मामला
गाजियाबाद के नंदग्राम में पड़ोसी युवक द्वारा दो नाबालिग भाइयों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी नीरज जो इटावा का रहने वाला है 10 दिनों से बच्चों को धमकाकर गलत काम कर रहा था। एक बच्चे की चीख सुनकर मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद पिता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम में दो नाबालिग भाइयों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपित उनके पड़ोस में रहने वाला युवक है और मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। आरोपित 10 दिन से आठ साल और 11 साल के दो भाइयों को धमकाकर कुकर्म कर रहा था। पीड़ित पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।
नंदग्राम थानाक्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके आठ साल और 11 साल का बेटा है। बुधवार रात इलाके के कुछ युवक घर के पास खाली जमीन पर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक बच्चे के चीखने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर एक युवक आठ साल के एक बच्चे के साथ मारपीट करते दिखा।
भीड़ पहुंचने पर आरोपित फरार हो गया। युवकों ने बच्चे पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ आरोपित गलत हरकत कर रहा था और जेब में रखे 200 रुपये भी छीन रहा था। इसके बाद बच्चे के स्वजन को मामले की सूचना दी गई। स्वजन जब पहुंचे और बच्चे से पूछा तब उसने बताया कि उसके साथ इलाके में ही रहने वाला नीरज कई दिन से गलत हरकत कर रहा है।
आठ साल के बच्चे के साथ ही उसके भाई ने भी बताया कि उसके साथ भी गलत हरकत कई दिन से की जा रही है। आरोपित करीब 10 दिन से दोनों नाबालिग को अलग-अलग अपने साथ ले जाता और कुकर्म करता। मामले की सूचना बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बच्चों को मेडिकल कराया गया है। - पूनम मिश्रा, एडीसीपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।