Ghaziabad News: हरनंदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद तेज, जल शक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग को दिया निर्देश
गाजियाबाद में हरनंदी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की योजना जल्द शुरू होगी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। विधायक संजीव शर्मा ने इस परियोजना के लिए सरकार से सहयोग मांगा है। इससे पिकनिक के लिए जगह मिलेगी।

जागरण संवददाता, गाजियाबाद : शहर में हरनंदी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की योजना जल्द ही परवान चढ़ सकती है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है।
रिवर फ्रंट को बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए गए हैं। रिवर फ्रंट बनने के बाद न केवल गाजियाबाद बल्कि नोएडा और दिल्ली के लोग भी यहां पर परिवार के साथ पिकनिक के लिए आ सकेंगे।
तीन वर्ष पहले बनी सर्वे रिपोर्ट, लेकिन फंड का अभाव में आगे नहीं बढ़ी
हरनंदी नदी किनारे रिवर फ्रंट बनाने के लिए कई बार प्रयास किए गए, इसके लिए तीन साल पहले सर्वे कर रिपोर्ट भी बनाई गई थी। लेकिन फंड के अभाव में योजना परवान नहीं चढ़ सकी।
अब विधायक संजीव शर्मा ने रिवर फ्रंट को बनाने के लिए प्रयास तेज किए। उन्होंने प्रदेश सरकार में जलशक्ति सिंचाई एवं संसाधन विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र प्रेषित किया ।
पत्र में उन्होंने बताया था कि हरनंदी नदी के किनारे करहैड़ा पुल से हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक लखनऊ के गोमती रिवर फंट की तर्ज पर रिवर फ्रंट विकसित किया जा सकता है।
गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रिवर फ्रंट आवश्यक
इसके लिए केंद्र सरकार ने 70 प्रतिशत तक धनराशि देने की मंजूरी दी है। इस संबंध में पूर्व में जीडीए और सिंचाई विभाग के बीच पत्राचार हुआ लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरंनदी किनारे रिवर फ्रंट बनाने की आवश्यकता है। इस पत्र के जवाब में अब प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब दिया है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से विधायक को बताया कि रिवर फ्रंट बनाने की आवश्यक कार्यवाही के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। ऐसे में अब उम्मीद है कि हरनंदी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा।
शहर में एक बेहतरीन पिकनिक स्पाट बन सके। इसके लिए हरनंदी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से सहयोग लिया जाएगा। प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री की ओर से सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को रिवर फ्रंट बनाने के निर्देश से संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है। पूरा प्रयास है कि जल्द ही रिवर फ्रंट बनाने का कार्य शुरू कराया जाए।
- संजीव शर्मा, शहर विधायक
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: सिद्धार्थ विहार की सड़कों पर फैले अंधेरे पर विभाग ने ली सुध, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।