Ghaziabad News: सिद्धार्थ विहार की सड़कों पर फैले अंधेरे पर विभाग ने ली सुध, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू
दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद सिद्धार्थ विहार की सड़कों पर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू हो गई है। महीनों से अंधेरे में रहने को मजबूर निवासियों को अब राहत मिलेगी क्योंकि टीएनटी गोलचक्कर से एनएच-नौ को जोड़ने वाली सड़क पर लाइटें ठीक की जा रही हैं। आवास विकास परिषद ने भूमिगत केबल का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी थी। जिससे क्षेत्रवासियों को अंधेरे में चलना पड़ता था। इस लापरवाही के चलते यहां रहने वाले हजारों परिवारों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इससे न सिर्फ हादसों का खतरा बना रहता था, बल्कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी। इस गंभीर समस्या को दैनिक जागरण ने 13 माई को प्रमुखता से उठाया था।
लंबे समय से बंद थी डिवाइडर की लाइटें
स्थानीय निवासियों के मुताबिक टीएनटी गोलचक्कर से लेकर एनएच-नौ को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट की स्थिति बेहद खराब थी। इस सड़क के दोनों ओर लगी स्ट्रीट लाइटें और डिवाइडर की लाइटें लंबे समय से बंद थी।
बाहरी सड़कों पर लाइट की किसकी है जिम्मेदारी?
यह सड़क एसजी शिखर हाइट्स और अपैक्स क्रेमलिन जैसी बड़ी हाई राइज सोसायटीज को एनएच-नौ से जोड़ती है। जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। इसके अलावा प्रतीक ग्रैंड सिटी, गौड़ सिद्धार्थम, गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट और कई अन्य सोसायटीज हैं। जिनकी बाहरी सड़कों की प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद की है।
लोगों का आरोप था कि कहीं लाइटें जलाई ही नहीं जाती और कहीं जलने के बाद उन्हें बंद ही नहीं किया जाता। इस मुद्दे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। जिसका बाद आवास विकास से अधिकारी हरकत में आए और बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत शुरू की गई।
स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य चल रहा है। साथ ही भूमिगत केबल का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
- वीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत खंड आवास विकास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।