Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अवैध खनन करने वालों पर बड़ा शिकंजा, छापामारी के दौरान कई वाहन सील

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    गाजियाबाद के मुरादनगर में हरनंदी नदी के किनारे अवैध मिट्टी और बालू खनन की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने नेकपुर गांव में छापामारी की। मौके पर खनन में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सील कर दिया गया। चार डंपर चालकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन की छापेमारी

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थाना क्षेत्र में हरनंदी नदी के किनारे होने वाले अवैध मिट्टी व बालू खनन को रोकने के लिए नायब तहसीलदार ने नेकपुर गांव में जाकर छापामारी की।

    नायब तहसीलदार ने खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उनके वाहनों को सील कराया। स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा और प्रशांत सक्सेना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम नेकपुर गांव पहुंची। टीम ने नदी के किनारे से रेत निकाल रहे लोगों को पकड़ा। टीम देखकर कुछ लोगों भाग निकलने में कामयाब हो गए। टीम ने चार डंपर चालक नदीम, दीपक, सालिम, कुलदीप को पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने डंपर और खोदाई मशीन को कब्जे में लेकर रावली चौकी के निकट खड़ा कराया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।