गाजियाबाद में सरकारी जमीन पर चल रहा था देसी शराब का ठेका, हटवाने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन
गाजियाबाद के मोदीनगर में ईशापुर गांव स्थित सरकारी जमीन पर बने देसी शराब के ठेके को प्रशासनिक टीम ने क्रेन की मदद से हटा दिया। एसडीएम मोदीनगर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने पर जांच में पाया गया था कि ठेका सरकारी जमीन पर बना है जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेके को हटवा दिया।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में मोदीनगर के गांव ईशापुर में सरकारी जमीन पर चल रहे देसी शराब के ठेके को प्रशासनिक टीम ने रविवार को क्रेन की मदद से हटा दिया। दो दिन पहले ही एसडीएम मोदीनगर की तरफ से आदेश जारी किया था। रविवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। कोई हंगामा नहीं हुआ।
ईशापुर गांव में नाले के पास सरकारी भूमि पर देसी शराब का ठेका रखा था। जिसका अनुज्ञापी अजयपाल सिंहल हैं। इसको लेकर पिछले दिनों गांव के ही देवेंद्र ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत की। जिसपर एसडीएम मोदीनगर ने जांच कराई। जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा।
वहीं, पैमाइश में सामने आया कि ठेका सरकारी जमीन में ही रखा है। इस पर एसडीएम ने आदेश जारी किए। नायब तहसीलदार को सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए पत्र जारी किया। अब रविवार को पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ठेका हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें- Stray Dogs: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, फीडिंग जोन चिह्नित करेगा निगम
एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया किसी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई कब्जा करता है तो कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।