Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद जिले में चल रहा बड़ा खेल, आखिर शहर से क्यों गायब हो रही ग्रीन बेल्ट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    गाजियाबाद के लोनी में दिल्ली-सहारनपुर और लोनी-गाजियाबाद मार्ग पर ग्रीन बेल्ट पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर लिया है जिससे शहर की सुंदरता और पर्यावरण दूषित हो रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रीन बेल्ट गायब हो रही है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने और पौधारोपण कराने की मांग की है। नगर पालिका परिषद के ईओ ने जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    अवैध कब्जों व अतिक्रमण से गायब हो रही ग्रीन बेल्ट। जागरण

    संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग और लोनी-गाजियाबाद मार्ग के किनारे बनी ग्रीन बेल्ट पर दुकानदारों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण का बड़ा जाल फैला हुआ है।

    अवैध कब्जे व अतिक्रमण के कारण ग्रीन बेल्ट गायब हो रही है। जिससे शहर की खूबसूरती पर असर पड़ रहा है और पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। लोगों ने अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने और पौधारोपण कराए जाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित इंद्रापुरी कॉलोनी के पास जीडीए द्वारा सर्विस रोड बनाई गई है। आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते दुकानदारों ने ग्रीन बेल्ट पर डस्ट, रोड़ी समेत अन्य निर्माण सामग्री ली है और कुछ प्रतिष्ठान मालिकों ने ग्रीन बेल्ट पर टाइल लगा जनरेटर रख अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे शहर की सुंदरता नष्ट होने के साथ-साथ मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    लोगों ने अधिकारियों से अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने अधिकारियों से सर्विस रोड किनारे ग्रीन बेल्ट पर पौधारोपण कराए जाने की मांग की है। जिससे शहर की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार होगा।

    एनजीटी के आदेशों के अनुसार शहर में जहां ग्रीन बेल्ट बनी हुई हो उसमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए। इन सब की निगरानी व अवैध कब्जे हटाने संबंधित जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होती है। - सचिन शर्मा, स्थानीय निवासी

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: मेयर सुनीता दयाल ने 10 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, शहरवासियों को मिलेगी राहत

    दुकानदारों ने ग्रीन बेल्ट को पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। कई दुकानदारों ने निर्माण सामग्री के ढेर लगा रखे हैं। जिसके कण उड़कर राहगीरों की आंखों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों को ग्रीन बेल्ट कब्जा मुक्त कर उसमें पेड़ पौधे लगाना चाहिए। - ललित शर्मा, स्थानीय निवासी

    ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करना गलत है। पूर्व में कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया है। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। ग्रीन बेल्ट पेड़ पौधों के लिए है। - केके मिश्रा, ईओ नगर पालिका परिषद लोनी