Ghaziabad News: मेयर सुनीता दयाल ने 10 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, शहरवासियों को मिलेगी राहत
गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने शहर के सात वार्डों में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। इन कार्यों में सड़क और नालों का निर्माण शामिल है। महापौर ने जलभराव की समस्या को दूर करने और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर के सात वार्डों में महापौर सुनीता दयाल ने शहर के सात वार्डों में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सड़क और नालों का निर्माण कार्य शामिल है। शिलान्यास के दौरान स्थानीय पार्षद और लोगों ने महापौर का स्वागत किया।
वर्षा में जलभराव से सड़क टूटने की शिकायतें मिल रही थीं। लोग परेशान थे। महापौर सुनीता दयाल ने 15वें वित्त निधि से कार्य कराने की अनुमति प्रदान कराई। महापौर ने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों ने नालों पर कब्जा कर लिया है। इससे पानी की निकासी नहीं होती है।
भोपुरा में कबाड़ियों ने सर्विस रोड पर कब्जा किया हुआ है। नाले को खाली करने के लिए लोगों को समय दिया गया है। यदि लोग नाले से कब्जा नहीं हटाते हैं तो नगर निगम कार्रवाई करेगा।
सभी कार्यों के अभियंता और ठेकेदार को भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। समय समय पर वह खुद इसकी जांच कराएंगी। यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
शिलान्यास के दौरान अंकित गिरी, ज्योति चौहान, गुरुदास पाल, राज जैन, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सियाराम, तेजपाल शर्मा, नवनीत शर्मा, नीलेश मित्तल, रामबीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
निर्माण का स्थल - लागत
- वार्ड 60 राजेन्द्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य - 5. 5 करोड़
- वार्ड 85 लाजपत नगर में त्यागी बिल्डिंग मेटीरियल से मंदिर तक डेंस द्वारा सड़क निर्माण कार्य - 38 लाख
- वार्ड 73 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन द्वितीय में बी ब्लाक की क्षतिग्रस्त गलियों में डेंस द्वारा सड़क निर्माण - 84 लाख
- वार्ड 78 शालीमार गार्डन में अग्रवाल स्वीट से 80 फूटा रोड तक सड़क निर्माण कार्य - 48 लाख
- वार्ड 20 भोपुरा गांव में सफेद गेट से लोनी रोड तक डेंस द्वारा सड़क निर्माण कार्य - 43 लाख
- वार्ड 37 शालीमार गार्डन छाबड़ा कालोनी में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत - 1.95 करोड़
- वार्ड 27 विजय नगर में सीएचसी के बाहर की सड़क निर्माण कार्य - 15 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।