किशोरियों को प्रेमजाल में फंसाता था गिरोह, फिर ब्लैकमेल कर अपने ही घर में... गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोदीनगर पुलिस ने किशोरियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख के जेवर ठगे थे। पुलिस ने आरोपियों से डेढ़ लाख नकद और दो कुंडल बरामद किए हैं। बाकी रकम आरोपियों ने मौज-मस्ती में उड़ा दी। आरोपियों ने फर्जी बिल बनाकर जेवर बेचे थे।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। किशोरी को प्रेमजाल में फंसाने के बाद ब्लैकमेल कर जेवर ठगने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने मोदीनगर की दो किशोरी को निशाना बनाया। उनका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 15 लाख के जेवर हड़प लिए।
आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख नकद व सोने के दो कुंडल बरामद हुए हैं। बाकी रकम आरोपियों ने मौज-मस्ती में खर्च कर दी। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर रेजीडेंसी का अंश शर्मा, मोदीनगर की ब्रह्मपुरी का नमन व तिबड़ा रोड स्थित दुर्गापुरी कालोनी का अक्षित कुमार है।
गिरोह में आरोपित अंश मास्टरमाइंड है। उसने मोदीनगर की अलग-अलग काॅलोनी की दो किशोरी से इंस्टाग्राम पर बातें शुरू कीं। दोनों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर होटल लेकर गया। वहां नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान मोबाइल में उनके अश्लील फोटो व वीडियो रिकार्ड कर लिए। इन फोटो व वीडियो काे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
एक किशोरी से पांच लाख के जेवर व दूसरी से 10 लाख के जेवर मंगा लिए। इसके बाद इन जेवर को नमन व अक्षित की मदद से ज्वैलर्स के यहां बेच दिया। वहां से मिली रकम तीनों ने आपस में बांट ली।
कुछ दिन पहले जब मामला किशोरी के स्वजन की जानकारी में आया तो उनकी तरफ से थाने में शिकायत की। पुलिस ने अंश के खिलाफ केस दर्ज किया। अंश से पूछताछ में नमन व अक्षित का नाम सामने आया।
फर्जी बिल बनाकर ज्वेलर्स को बेचते थे जेवर
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने जेवर के फर्जी बिल तैयार किये थे। जिन्हें दिखाकर आरोपियों ने जेवर बेचे। इतना ही नहीं, आरोपी हर बार अलग ज्वैलर्स के पास जेवर बेचने गए। यदि एक ही ज्वsलर्स के पास जाते तो फंसने का खतरा रहता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।