कॉलोनी में टहल रही महिला से लूटे कुंडल, वारदात को अंजाम देकर भाग गए बदमाश; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
Uttar Pradesh के Ghaziabad जिले में बुधवार सुबह बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पैदल आए बदमाश ने कॉलोनी में टहल रही महिला से कुंडल लूट लिए और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Uttar Pradesh में Ghaziabad जिले के साहिबाबाद में बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि इंदिरापुरम में कॉलोनी में टहल रही महिला से बदमाशों ने कुंडल लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
कुंडल लूटकर भाग गए बदमाश
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अभय खंड में कॉलोनी में टहल रही महिला से पैदल आए बदमाश ने कुंडल लूट लिए। बदमाश बाइक स्टार्ट खड़े अपने साथी के साथ बैठकर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- जिस अंकित ने Haldwani के कारोबारी को किया कॉल, उसने बरसाई थी सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां...पुलिस में हड़कंप
महिला ने शोर मचाया तो भाग गए बदमाश
इस दौरान महिला शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागी लेकिन, बदमाश आनन-फानन में मौके से फरार हो गए। बताया गया कि गेट बंद कॉलोनी में यह वारदात बुधवार सुबह हुई।
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना
जानकारी के अनुसार, लूट की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पीड़ित महिला से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- Jitan Sahani Murder: ...तो इसलिए हुआ मुकेश सहनी के पिता का मर्डर? 4 लोगों पर टिकी पुलिस की जांच
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस
उधर, पुलिस ने महिला की शिकायत और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि गाजियाबाद जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज किसी न किसी इलाके से इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं, ताजा इस घटना से कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। हर कोई यह भी कह रहा है कि गेट बंद कॉलोनी में भी लूट की घटनाएं हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।