Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में एक गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहमे लोग
गाजियाबाद के शिब्बनपुरा में आज सुबह एक गत्ते के गोदाम में आग लग गई। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोदाम में गत्ते रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। सीएफओ राहुल पाल के अनुसार आग जितेंद्र एंटरप्राइज के गोदाम में लगी थी जिसे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने पानी डालकर बुझा दिया। यह घटना गाजियाबाद न्यूज़ के अंतर्गत आती है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद के शिब्बनपुरा में आज (शुक्रवार) तड़के गत्ते के एक गोदाम में रखे कबाड़ में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गोदाम में गत्ते रखे होने की वजह से आग ने तेजी से सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
सीएफओ राहुल पाल के मुताबिक, शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे शिब्बनपुरा में एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर एफएसओ कोतवाली फायर यूनिट के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर देखा कि आग जितेंद्र एंटरप्राइज के नाम से बने गत्ते के गोदाम में आग लगी हुई थी।
फायर सर्विस के कर्मचारियों ने हौज पाइप निकालकर आग पर पानी डालकर कुछ देर में काबू पा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।