गाजियाबाद में बर्थडे पार्टी के बाद उल्टी-दस्त से बच्ची की मौत, मौसम बदलते ही बढ़े मरीज
गाजियाबाद में मौसम बदलने के कारण बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एमएमजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज सहित तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के 425 मरीज पहुंचे जिनमें 71 बच्चे शामिल थे। डॉक्टरों ने लोगों को साफ पानी पीने और बासी खाना न खाने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मौसम में बदलाव के चलते बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को जिला एमएमजी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज समेत तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीएमएस डाॅ. राकेश कुमार सिंह की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार अर्थला के रहने वाले तालिब की एक साल की बेटी तान्या को इमरजेंसी में बेहोशी की हालत में लेकर नानी सलमा पहुंची। जांच के बाद चिकित्सकों ने तान्या को मृत घोषित कर दिया। तान्या को उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत थी।
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
स्वजन ने बताया कि 17 सितंबर की शाम को तान्या का जन्म दिवस मनाया गया था। केक काटने के बाद बच्चों के संग खूब खेली। पड़ोसी हुमायूं ने बताया कि बर्थडे पार्टी के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। बृहस्पतिवार देर शाम को इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएमएस का दावा है कि बच्ची को इमरजेंसी में स्वजन मृतावस्था में लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा नंदग्राम के रहने वाले 27 वर्षीय आशु को भी ईएमओ ने मृत घोषित कर दिया। सीएमएस के अनुसार माधोपुरा विजयनगर के रहने वाले 46 वर्षीय जनक सिंह को 16 सितंबर को उल्टी की शिकायत पर भर्ती कराया गया था।
बुखार के कुल 425 मरीज पहुंचे
सर्जिकल वार्ड में बृहस्पतिवार को जनक सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के कुल 425 मरीज पहुंचे। जिला एमएमजी अस्पताल,संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेडा अस्पताल की ओपीडी में कुल 3765 मरीज पहुंचे। इनमें 1798 महिला,1277 पुरुष और 645 बीमार बच्चे शामिल रहे। बुखार के 425 मरीजों में 71 बच्चे शामिल रहे। ओपीडी में पहुंचे 41 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। इनमें 12 बच्चे शामिल हैं।
डॉक्टर की सलाह
"स्वच्छ पानी का सेवन करें। कटे फल एवं बासी खाना न खायें। बाहर का खाना बंद कर दें। घर में पानी एकत्र न होने दें। मच्छरदानी लगाकर ही रात को सोयें। फुल स्लीव के कपड़े पहनें। सुबह को योग जरूर करें। सात घंटे की नींद लें। बुखार होने पर केवल पीसीएम की टेबलेट लें। जांच के लिये चिकित्सक से संपर्क करें।"
-डाॅ. आलोक रंजन, फिजिशियन
37 बच्चों समेत 338 ने लगवाई एंटी रेबीज वैक्सीन
सरकारी अस्पतालों में बृहस्पतिवार को कुत्ते, बिल्ली और बंदरों के काटने पर कुल 338 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इनमें पहली डोज लगवाने वाले 37 बच्चों समेत 107 लोग शामिल हैं। जिला एमएमजी में 216 में से 24 बच्चों समेत 83 लोगों ने पहली डोज लगवाई। संयुक्त अस्पताल में 122 में से 13 बच्चों समेत 24 लोगों को पहली डोज लगाई गई।चार लोगों को एंटी रेबीज सीरम भी लगाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।