गाजियाबाद में हेड कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई, जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद के साहिबाबाद में खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल के साथ एक नशे में धुत व्यक्ति ने गाली-गलौज और हाथापाई की। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार ने आरोपी मनोज को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में हंगामे की सूचना पर पहुंची डायल 112 में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के साथ नशे की हालत में एक आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, मौके पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार का कहना है कि उनकी ड्यूटी 14 सितंबर को डायल 112 पर थी। सोमवार को खोड़ा के प्रगति विहार में खुशी नाम की एक महिला ने डायल 112 पर हंगामे की सूचना दी। शिकायत थी कि शराब के नशे में एक व्यक्ति गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है।
इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो मनोज नाम का युवक नशे की हालत में गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था। उन्होंने मनोज का समझाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उनके साथ भी हाथापाई और गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने खोड़ा थाने में सूचना दी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में वोटर आईडी से बैनामे पर रिश्वत की मांग, वकील को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची महिला
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।