गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की इस सोसायटी का पानी पीने लायक नहीं, चारों सैंपल जांच में फेल
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा कायमेरा सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति होने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। जांच में पानी के चारों नमूने फेल पाए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी ने सोसायटी के प्रबंधक को नोटिस जारी कर टैंकों की सफाई और रखरखाव की जानकारी मांगी है। पहले भी कई सोसायटियों में पानी के नमूने फेल हो चुके हैं लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा कायमेरा सोसायटी में पानी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 23 अगस्त को सोसायटी के विभिन्न जल स्रोतों से पानी के चार नमूने लेकर जांच को भेजे थे।
सोमवार को जांच रिपोर्ट में चारों नूमने फेल पाए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने इस संबंध में सोसायटी के प्रबंधक को नोटिस जारी करते हुये टैंकों की साफ सफाई की पूरी जानकारी मांगी है।
नोटिस में लिखा है कि मेंटेनेंस विभाग द्वारा साफ सफाई का रिकार्ड भी नहीं रखा जा रहा है। पेयजल से संबंधित टैंकों की साफ सफाई,पानी के फिल्टरेशन एवं क्लोरिनेशन भी नहीं किया जा रहा है।
इससे पहले भी राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसायटियों का पानी जांच में फेल पाया गया है। नोटिस जारी होने पर भी स्वच्छ पेयजल का इंतजाम नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो परेशान हुआ युवक, युवती और उसके परिवार को जान से मारने की दे रहा धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।