गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो परेशान हुआ युवक, युवती और उसके परिवार को जान से मारने की दे रहा धमकी
टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक युवती को बात करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रिंस नाम का युवक पहले भी युवती से 2.20 लाख रुपये और जेवर ठग चुका है। युवती ने बातचीत बंद कर दी तो आरोपी ने फिर से दबाव बनाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज की।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती पर बात करने का दबाव बनाकर आरोपित युवक युवती व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपित लगातार फोन पर युवती को परेशान कर रहा है।
आरोप है कि पूर्व में दोस्ती के दौरान आरोपित युवती को झांसे में लेकर जेवर व 2.20 लाख रुपये भी ठग चुका है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टीला मोड थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि पूर्व में उनकी बात गरिमा गार्डन निवासी प्रिंस से होती थी। आरोप है कि प्रिंस ने उन्हें बहला फुसलाकर 2.20 लाख रुपये और सोने के जेवर हड़प लिए थे। इस मामले में एक पार्षद ने समझौता करा दिया था।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उन्होंने आरोपित से बात करनी बंद कर दी थी। आरोप है कि आरोपित अब दोबारा से उनकी गली के चक्कर काट रहा है और उनपर दोबारा बातचीत करने का दबाव बना रहा है।
आरोपित ने फोन पर और दुकान पर पहुंचकर उनके पिता और भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।