दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप करने का आरोप, मेयर ने जब्त किए सात ट्रक; FIR की मांग
गाजियाबाद के बम्हैटा में महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली के कूड़े से भरे सात ट्रक जब्त किए। स्थानीय पार्षदों ने दिल्ली के ट्रकों द्वारा कूड़ा डंप करने की सूचना दी थी। महापौर ने कूड़ा डंप करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। उनका कहना है कि शहर की सीमा में दिल्ली का कूड़ा डंप नहीं होने दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद के बम्हैटा में डंप कर रहे सात ट्रक को महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार शाम को जब्त कर लिया। मौके से ट्रक चालक भाग गए। महापौर की ओर से कूड़ा डंप करवाने वाले और दिल्ली के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
स्थानीय पार्षद को पता चला कि कुछ ट्रक दिल्ली से आते हैं और बम्हैटा में कूड़ा डालकर चले जाते हैं। मंगलवार को भी सात ट्रक कूड़ा लेकर आए। ट्रकों से कूड़ा बम्हैटा में एक खाली जगह पर डाल दिया गया। जब ट्रक लौट रहे थे तो रास्ते में पार्षदों ने ट्रकों को रोक लिया। इसकी सूचना महापौर को दी गई।
महापौर मौके पर पहुंची और नगर निगम की टीम को बुलाया। सातों ट्रक को जब्त कर लिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। ट्रकों पर एमसीडी लिखा था। पूछताछ करने पर पता यह ट्रक दिल्ली का कूड़ा लेकर यहां आ रहे हैं। बम्हैटा में कूड़ा डालते थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रक में रात में भी आते हैं।
महापौर ने बताया कि विजय पाल पहलवान ठेकेदार से मिलकर कूड़ा डलवा रहा था। वह ठेकेदार और विजय पाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगी। वहीं पार्षदों ने विजय पाल पर धमकाने पर आरोप लगाया। महापौर ने कहा कि शहर की सीमा क्षेत्र में दिल्ली का कूड़ डंप नहीं होने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।