Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में लिफ्ट अटकी, 11 लोग अंदर फंसे; मची दहशत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:11 PM (IST)

    गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में मंगलवार शाम एक लिफ्ट अटक गई जिसमें महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग समेत 11 लोग फंस गए। गार्ड और निवासियों ने मिलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। निवासियों ने बिल्डर और एओए टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एओए अध्यक्ष ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में फिर फंसी लिफ्ट, निवासियों में रोष।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब टावर-11 की लिफ्ट अचानक बीच में ही अटक गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लिफ्ट में उस समय करीब 11 लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। गार्ड और निवासियों की मदद से मशक्कत कर दरवाजा खोला गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी निवासी प्रशांत चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे लिफ्ट अचानक बंद हो गई। उस समय वे भी अंदर मौजूद थे। अचानक झटका लगने के बाद लिफ्ट आठवीं मंजिल पर अटक गई और लोग घबरा गए। उन्होंने बताया कि लिफ्ट फंसने की घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोग हर बार दहशत में आ जाते हैं। शनिवार शाम को भी लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई थी।

    कई बार शिकायत करने के बावजूद बिल्डर और एओए टीम कोई स्थायी समाधान नहीं कर रही। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एओए अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि बिल्डर से इस संबंध में बात हुई है। लिफ्ट के पास लिफ्टमैन की तैनाती की जाएगी। और जल्द ही लिफ्ट अटकने की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा।