Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपत्ति और कर्ज से छुटकारा पाने को चचेरे भाई ने 12 साल के लक्ष्य की कर दी हत्या, बिटकॉइन में डूबे थे 3 लाख

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:44 PM (IST)

    गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में लक्ष्य प्रजापति नामक एक लड़के का शव दिल्ली में मिला। पुलिस ने खुलासा किया कि लक्ष्य के चचेरे भाई युवराज ने कर्ज से बचने और संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या कर दी। युवराज ने फिल्म दिखाने के बहाने लक्ष्य को दिल्ली ले जाकर उसकी हत्या की और पहचान छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    उधार रकम चुकाने से बचने के लिए चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की शिव पार्क काॅलोनी से चार दिन से लापता लक्ष्य प्रजापति का शव शनिवार को लक्ष्मीनगर दिल्ली स्थित पार्क से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए लक्ष्य के चचेरे भाई युवराज उर्फ यश प्रजापति को गिरफ्तार किया है।आरोपित ने चाचा से तीन लाख रुपये उधार लिए थे। तकादा करने पर उसने हत्या की पूरी साजिश रची। उसका इरादा था कि भाई की हत्या के बाद वह चाचा की संपत्ति का वारिस भी बन जाएगा और रकम भी नहीं लौटानी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीछा कर रहा था बाइकर

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 18 सितंबर को पिता मनवीर प्रजापति ने बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि 16 सितंबर को लक्ष्य (12) बिना बताए घर से चला गया और वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी के फुटेज निकाले। दो दिन तक पुलिस ने 100 सीसीटीवी फुटेज देखे और लक्ष्मीनगर स्थित पार्क तक पहुंची। घर से लेकर लक्ष्मीनगर पार्क तक लक्ष्य के साथ एक बाइक लगातार चल रही थी। बाइक लक्ष्य के चचेरा भाई युवराज चला रहा था।

    चचेरे भाई को लिया हिरासत में

    पुलिस ने युवराज को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया। युवराज ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि वह लक्ष्य को फिल्म दिखाने के बहाने से दिल्ली लेकर गया था। फिल्म के तीन टिकट उसके दोस्त ने बुक किए थे। लक्ष्य को दिखाने के लिए उसने एक टिकट बुक किया।

    फिल्म से पहले ही चाचा ने काॅल कर अपनी रकम में से 50 हजार रुपये मांगे तो उसने लक्ष्य को पार्क में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचल दिया। खोड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो शव मोर्चरी में होने की जानकारी मिली।

    इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने राजधानी एनक्लेव पार्किंग के पीछे स्थित पार्क से खून से सनी मिट्टी, कपड़े और हत्या में इस्तेमाल हुई ईंट बरामद की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।

    बिटक्वाइन में निवेश कर दी उधार ली रकम

    युवराज 12वीं पास है और केबिन क्रू का डिप्लोमा कर चुका है। उसने चचा मनवीर के मकान का सौदा 25 लाख रुपये में कराया था। इसके बयाने के तौर पर तीन लाख रुपये मनवीर को दिलाए। इसके बाद यह रकम उसने चाचा से उधार ले ली और बिटकाइन में निवेश कर दिया। रकम में से 50 हजार रुपये मनवीर मांग रहे थे लेकिन वह निवेश के बारे में उनको बता नहीं रहा था। मनवीर के लक्ष्य के अलावा एक बेटी है। उसने लक्ष्य को रास्ते से हटाकर खुद संपत्ति का वारिस बनने ठान ली और वारदात को अंजाम दिया।

    स्वजन के साथ करता रहा ढूंढने का नाटक

    लक्ष्य के लापता होने के बाद युवराज ने फिल्म देखी और घर चला आया। स्वजन लक्ष्य की तलाश कर रहे थे। उनके साथ में युवराज की लक्ष्य को तलाशने का नाटक करता रहा। हत्या से पहले उसने घर से लेकर लक्ष्मीनगर के वीथ्रीएस माल तक लगे सभी कैमरों की लोकेशन देखी। उसने लक्ष्य को घर के पास से बाइक पर बैठाया और सीसीटीवी आने से पहले वह लक्ष्य को बाइक से उतारकर पैदल चलने के लिए कहता। इस वजह से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में लक्ष्य बाइक पर बैठा नहीं दिखा।

    यह भी पढ़ें- बदला लेने के लिए नाबालिग ने की मासूम की हत्या, हाथ और गर्दन तोड़ 30 फीट की ऊंचाई से फेंका और पत्थर से सिर कुचला