Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बेकाबू कार का कहर, मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को मारी टक्कर; तीन महिलाओं की मौत

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 11:02 AM (IST)

    गाजियाबाद में जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर शनिवार सुबह करीब छह बजे एक दुखद घटना घटी। सैर कर रहे चार लोगों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में कार की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर आज (शनिवार) सुबह करीब छह बजे सैर कर रहे चार लोगों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि इलाज के दौरान तीसरी महिला की भी मौत हो गई है। घायल विपिन शर्मा की हालत ठीक है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

    हादसे में मरने वालों के नाम

    इस दरदनाक हादसे में सावित्री देवी 60 वर्ष, निवासी न्यू कोट गांव एवं 56 वर्षीय मीनू प्रजापति निवासी न्यू कोट गांव की मौत हो गई और महिला कमलेश की भी मौत हो गई।

    पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना लग रहा है, क्योंकि तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई है। उसके बाद चार लोगों को टक्कर मारी है। हादसे में नेहरू नगर निवासी कार चालक भी घायल हुआ है। हादसे के समय वह बुलंदशहर से घर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।