Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में एक बड़े कारोबारी से मांगी रंगदारी, धमकी से दहशत में पूरा परिवार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में एक कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकी मिली। पीड़ित राज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें जोगिंदर बाली नामक व्यक्ति पर रंगदारी मांगने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    कारोबारी को हत्या की धमकी देकर मांगी रंगदारी, एफआइआर दर्ज

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के शालीमार एक्सटेंशन में रहने वाले कारोबारी से एक आरोपी ने रंगदारी मांगी और मांग पूरी न होने पर परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अभी रंगदारी की रकम नहीं बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

    शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में रहने वाले राज शर्मा कौशांबी के एक मॉल में कारोबार करते हैं। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 अगस्त की शाम उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और फोन करने वाले ने अपना नाम जोगेंद्र बाली बताते हुए रंगदारी की मांग की।

    आरोपी ने कहा कि उसका काम रंगदारी वसूलना है और उसके ऊपर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने उन्हें धमकाया और कहा कि उसके पुलिस के अधिकारियों से संबंध है, जिसके चलते पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। रंगदारी की रकम न देने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी। आरोपी ने अभी रंगदारी की रकम नहीं बताई है।

    यह भी पढ़ें- 24 साल बाद भरी अदालत में आरोपियों ने कबूला जुर्म, कोर्ट ने लगाया 700 रुपये का जुर्माना

    पीड़ित ने आरोपी की कॉल रिकार्डिंग और मैसेज के साथ पुलिस से शिकायत की। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।