Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: तीन स्टेशनों से 17 रूटों पर चलेंगी 114 बसें, एक लाख लोगों को होगी सहूलियत

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 01:16 PM (IST)

    अब यात्रियों को यात्रा करने के लिए परेशानियां नहीं उठानी पडेगी। गाजियाबाद स्‍टेशन से विभिन्‍न रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। प्रत्‍येक बस में सवारियों के बैठने की जगह होगी। बसों के संचालन से एक लाख से ज्यादा लोगों को सहूलियत होगी।

    Hero Image
    तीन स्टेशनों से 17 रूटों पर चलेंगी 114 बसें, एक लाख लोगों को होगी सहूलियत

     जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रैपिड ट्रेन के स्टेशन से आने-जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साहिबाबाद, गाजियाबाद व गुलधर स्टेशन से 17 रूट पर 114 बसें चलाने का रास्ता साफ गया है। आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने बताया कि लोगों की सहूलियत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रस्ताव पर पिछले दिनों शासन ने रैपिड ट्रेन के उपरोक्त तीन स्टेशन से बसें चलाने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पावर आफ अटार्नी पर रोक लगाने के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

    शासन के निर्णय के अनुपालन में बुधवार को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में उक्त प्रस्ताव रखा गया। बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। आरटीओ ने बताया कि उपरोक्त रूट पर सिर्फ यूरो-छह श्रेणी व सीएनजी चालित बस चलेंगी। रैपिड ट्रेन के स्टेशन से चलने वाली प्रत्येक बस की क्षमता 20 सवारी की होगी। अब तीनों रूट पर बसों के संचालन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

    निजी बस आपरेटर के अलावा यूपी रोडवेज भी बसों के संचालन के लिए आवेदन कर सकता है। जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे, अगर वह सभी मानकों पर खरे उतरते हैं तो सूची बनाकर फिर से आरटीए की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। हरी झंडी मिलने पर परमिट जारी किए जाएंगे।

    बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, उप परिवहन आयुक्त मेरठ सुनीता वर्मा, यूपी रोडवेज गाजियाबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निर्मल वर्मा, कौशांबी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक, नोएडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित श्रीवास्तव, अलीगढ़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद मौजूद रहे।

    रैपिड ट्रेन स्टेशनों के इन रूटों पर ऐसे चलेंगी बसें

    साहिबाबाद स्टेशन से l लोनी, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन : आठ बस l हिंडन एयरपोर्ट, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन : छह बस l लोनी, मोहन नगर : नौ बस l हिंडन एयरपोर्ट, मोहन नगर : सात बस l नोएडा सेक्टर-62, सीआइएसएफ, इंदिरापुरम, वसुंधरा : चार बस l नोएडा सेक्टर-62, आदित्य माल, इंदिरापुरम,वसुंधरा : छह बस l यूपी गेट, डाबर चौक, वैशाली, साहिबाबाद मंडी : पांच बस l यूपी गेट, अभयखंड, ज्ञानखंड, अटल चौक, वसुंधरा : छह बस l कौशांबी बस अड्डा, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र : पांच बस

    गाजियाबाद स्टेशन से lनोएडा सेक्टर-51/52 - गौड़ चौक, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर बार्डर, प्रताप विहार,विजयनगर, राहुल विहार,सिद्धार्थ विहार : पांच बस lगौड़ चौक,क्रासिंग रिपब्लिक, एबीईएस कालेज,विजय नगर, सिद्धार्थ विहार : नौ बस l लाल कुआं, नेहरू नगर,सदर तहसील,चौधरी मोड़, पुराना बस अड्डा,न्यू आर्य नगर : सात बस lलाल कुआं, लोहा मंडी, कविनगर, लोहिया नगर, पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट : सात बस

    गुलधर स्टेशन से l वेव सिटी, मणिपाल हास्पिटल, कविनगर,एएलटी सेंटर : आठ बस l डासना,गंगापुरम, शास्त्रीनगर, एएलटी सेंटर : सात बस lगोविंदपुरम, गंगापुरम, शास्त्रीनगर,एएलटी सेंटर : छह बस lगाजियाबाद रेलवे स्टेशन, नया बस अड्डा,हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन : नौ बस

    नए रूट नोएडा सेक्टर-62 से कासना को हरी झंडी आरटीए की बैठक में नोएडा सेक्टर-62 से कासना तक नए रूट पर बस चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसे भी बैठक में हरी झंडी मिली। उक्त रूट पर यूपी रोडवेज की 37 और निजी आपरेटर की 42 बसें चलाने की मंजूरी मिली है।

    Uttar Pradesh: लोगों के हमला करने पर भागा था आडी चालक, मिला वीडियो

    इस रूट पर बसों से संचालन से हजारों लोगों का सफर सुगम होगा। बैठक में एनसीआर क्षेत्र में डीजल चालित आटो का पंजीयन पूरी तरह प्रतिबंध करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। मालूम हो, कि गाजियाबाद संभाग के चारों जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ व बुलंदशहर में अप्रैल 2021 से ही डीजल चालित आटो का पंजीयन प्रतिबंधित है। अब एनसीआर के अन्य जिलों में भी यह नियम लागू होगा।

    comedy show banner