Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: इंदिरापुरम की शिप्रा सृष्टि सोसायटी में लोन धोखाधड़ी उजागर, एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    गाजियाबाद के कौशांबी में एक फ्लैट को दो लोगों को बेचकर बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया है। आईसीआईसीआई बैंक ने जांच के बाद दो बिल्डरों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डरों ने एक ही फ्लैट पर दो बार लोन लिया पहली बार गौरव त्रिपाठी और दूसरी बार सीमा कौशिक के नाम पर। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एक ही फ्लैट को दो लोगों को बेचकर लिया लोन, दो बिल्डर पर एफआइआर

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में एक ही फ्लैट को दो लोगों को बेचकर बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया है। आवंटी की शिकायत पर बैंक ने जांच के बाद दो बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा प्रबंधक नवीन सेमवाल ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि इंदिरापुरम के वैभव खंड की शिप्रा सृष्टि सोसायटी के टावर नंबर चार में एक फ्लैट के लिए बिल्डर की तरफ से गौरव त्रिपाठी और उनकी पत्नी शिवानी त्रिपाठी ने 2016 में लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक ने दस्तावेजों की जांच के बाद करीब 1.44 करोड़ रुपये का होम लोन स्वीकृत कर लिया था। यह लोन बिल्डर को चुकाना था। बिल्डर के माध्यम से दंपती लोन की किश्त जमा कर रहे थे।

    इस सोसायटी का निर्माण शिप्रा एस्टेट और जय कृष्णा एस्टेट द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य करीब 75 प्रतिशत पूरा भी हो गया था। प्रबंधक का कहना है कि अचानक गौरव त्रिपाठी ने लोन की किश्त जमा करनी बंद कर दी। इस बीच गौरव की तरफ से बैंक में शिकायत की गई कि बिल्डर उन्हें लोन की किश्त नहीं दे रहा है और बिल्डर ने उनके फ्लैट पर किसी और को भी लोन दिलवा दिया है।

    इस शिकायत की जांच की गई तो बैंक ने पाया गया कि 2018 में सीमा कौशिक के नाम से उसी फ्लैट के दस्तावेजों में कुछ फेरबदल करके लोन स्वीकृत करवाया गया। हालांकि सीमा कौशिक की ओर से लिया गया लोन पूरा चुकाया गया। बिल्डर ने एक खरीदार की प्रोफाइल का प्रयोग करके लोन लिया और फिर उसको आवंटित फ्लैट किसी और को बेचकर दोबारा से लोन ले लिया।

    मामले में बैंक प्रबंधक की ओर से शिप्रा एस्टेट और जय कृष्णा एस्टेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पिता को फोन कर बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार बताया, रिश्वत के नाम पर लूट ली गाढ़ी कमाई