Ghaziabad News: गंगनहर किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव; जांच में जुटी पुलिस
मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगा नहर के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान अजयवीर के रूप में हुई है जो पेशे से पेंटर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर किनारे झाड़ियों में युवक का शनिवार रात शव मिला। शव पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोई तहरीर भी पुलिस को नहीं मिली है।
मोदीनगर की फफराना रोड स्थित ब्रह्मपुरी कालोनी के अजयवीर पेंटर थे। वे मकानों में रंगाई पुताई का काम कर अपना गुजारा करते थे। डेढ़ साल पहले परिवार में विवाद के चलते वे अलग रहने लगे। जब से स्वजन से उनकी कम ही बात होती थी।
अब शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक शव गंगनहर के पास झाड़ियों में पड़ा है। सूचना पर निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन काफी देर तक पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रविवार सुबह शव की शिनाख्त अजयवीर के रूप में ही हुई। पुलिस ने उनके स्वजन को सूचित किया। उनके पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।