Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी को मिली हत्या की धमकी, ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    गाजियाबाद में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने ट्रोनिका सिटी थाने में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अज्ञात महिला और पुरुष उन्हें और उनके बेटे को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

    Hero Image
    भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी को मिली हत्या की धमकी, ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, लोनी। भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कॉल पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अलग-अलग नंबरों से अज्ञात महिला और अज्ञात व्यक्ति लगातार धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने बताया कि शुक्रवार से उनके और बेटे के मोबाइल पर अज्ञात महिला व पुरुष कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दे रहे हैं। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। समझाने के बाद भी बार-बार कॉल कर परेशान कर रहे हैं। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Encounter: एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की मां ने कहा- बेटे ने क्राइम नहीं किया, वो बॉस की तरह रहता था