Ghaziabad Encounter: एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की मां ने कहा- बेटे ने क्राइम नहीं किया, वो बॉस की तरह रहता था
गाजियाबाद में मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर का आज पोस्टमॉर्टम होगा। बलराम कई सालों से घर नहीं गया था। उसकी मां श्रमवती ने कहा कि बलराम ने कोई क्राइम नहीं किया वह बॉस की तरह रहता था। पुलिस ने बलराम के भाई नीरज को तीन दिन से उठाया हुआ है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शनिवार को एनकाउंटर में मारे गए 50 हजार के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर के शव का रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमॉर्टम होगा। उसके स्वजन और रिश्तेदार शव लेने के लिए हिंडन स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे हैं।
इस दौरान भतीजे ललित ने बताया कि उनके परिवार से कोई नहीं आया। भतीजा ललित और ताऊ का लड़का जोगेंद्र आया है। ललित का कहना है कि उनके दूसरे चाचा नीरज को पुलिस ने तीन दिन से उठाया हुआ है। स्वजन ने पुलिस की बात को खारिज करते हुए बड़ा दावा किया है। स्वजन का आरोप है कि बलराम ठाकुर को कार चलाना नहीं आता था। पुलिस ने एनकाउंटर में बलराम ठाकुर को कार चलाते हुए बताया है।
वहीं, बदमाश की मां श्रमवती ने कहा कि बलराम कई साल से घर नहीं आया था। कभी कभी उससे बात हो जाया करती थी। पुलिस ने तीन दिन से मेरे बेटे नीरज को उठाया हुआ है। कल शनिवार को सिहानी गेट थाने में मुझे बेटे से काफी मिन्नत के बाद मिलाया। इसके बाद रात आठ बजे बलराम के एनकाउंटर की खबर मिली। महिला का कहना है कि उनके बेटे ने कोई अपराध नहीं किया, लेकिन वह कई लड़कों के साथ चलता था और बॉस की तरह रहता था।
बलराम ठाकुर रोगन थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर का निवासी है। बलराम के दो भाई और दो बहन हैं। एक बहन शाहदरा में रहती है जबकि दूसरी बहन अलीगढ़ के छर्रा में रहती है। छोटा भाई नीरज जहांगीराबाद में मां के साथ रहता है। बलराम ठाकुर को एक गोली सीने और दूसरी गोली पैर में लगी थी। घटना के दौरान 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई थी। बलराम को कुल कितनी गोली लगी हैं इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।