गाजियाबाद में B.Com की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर की अश्लील हरकत; धमकी से दहशत में परिवार
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक बीकॉम छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा का सहपाठी देवांक उस पर अश्लील फब्तियां कसता था और एक दिन उसने रास्ते में रोककर छेड़खानी भी की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में बीकॉम छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आते-जाते समय छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने का भी आरोप है।
वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक कॉलोनी की महिला के मुताबिक, उनकी बेटी एक कॉलेज से बीकॉम कर रही हैं। उसका सहपाठी देवांक काफी समय से उन्हें तंग कर रहा है। आए दिन उनका पीछा करता है। अश्लील टिप्पणी करता है।
बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने रास्ते में रोककर उससे छेड़खानी शुरू कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित तभी से दहशत में हैं। छात्रा की मां ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में हेड कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई, जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि देवांक पर केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।