Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान कार्ड बनाने में गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ आगे, प्रदेश के टाॅप टेन जिलों में शामिल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    गाजियाबाद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 7 वर्षों में 72 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम का भुगतान किया है। जिले के 91 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा है। इस योजना से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है और गाजियाबाद आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में सात साल में 72 हजार बीमार लोगों का हुआ इलाज।

    मदन पांचाल, गाजियाबाद। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने को लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेहद गंभीर है।

    योजना शुरू होने के सात साल बाद जारी की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश के टाप टेन जिलों में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर का नाम शामिल है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद आठवे और गौतमबुद्ध नगर दसवे स्थान पर है। नौवे स्थान पर हापुड़ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुषमन कार्ड बनाने का लक्ष्य यूं तो प्रशाासन के अधिकारियों को भी दिया गया था लेकिन जमीन पर इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के ऊपर ही रही।

    इसके तहत जनगणना 2011 के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, राशन कार्ड में छह या छह से अधिक यूनिट वाले,70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें निराश्रित बुजुर्ग भी शामिल हैं।

    साथ ही इस योजना से जरूरतमंद लोगों को लाभ हो रहा है। 50 लाख से अधिक की आबादी वाले जिले में सात साल में 75 हजार लोगों का इस कार्ड के माध्यम से निश्शुल्क इलाज हुआ है।

    स्वास्थ्य विभाग ने 72 हजार से अधिक मरीजों के इलाज पर हुए खर्च सौ करोड़ से अधिक के क्लेम का भुगतान किया है। जिले में 91 अस्पतालों में कार्ड दिखाकर इलाज की व्यवस्था है। बुखार, प्रसव, डायलिसिस ही नहीं किडनी ट्रांसप्लांट तक कार्ड के माध्यम से हुई हैं।

    योजना के नोडल डिप्टी सीएमओ डाॅ. राजेश तेवतिया का कहना है कि लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले का प्रदेश के टाॅप टेन जिलों में नाम आना अच्छी प्रगति का प्रतीक है। शेष लाभार्थियों के कार्ड बनाने को अधिक केंद्र बनाये जाएंगे।

    आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश के दस सर्वश्रेष्ठ जिलों का विवरण

    जिला लक्ष्य बने कार्ड
    सहारनपुर 1645445 1118275
    बागपत 512368 339654
    शामली 528512 350014
    वराणसी 1699285 1106016
    अमरोह 677288 435412
    पीलीभीत 1189627 763634
    महाराजगंज 1189111 762784
    गाजियाबाद 894734 568279
    हापुड़ 515642 323607
    गौतमबुद्धनगर 296802 183060

    योजना के बारे में खास जानकारी

    • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) 23 सितंबर, 2018 को शुरू हुई
    • योजना में आयुष्मान कार्ड दिखाकर सम्बद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं
    • जिले में अब तक 72823 कार्ड धारकों का इलाज हुआ है
    • 98 प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड धारकों का निश्शुल्क इलाज होता है
    • स्वास्थ्य विभाग अब तक 102.56 करोड़ रुपये का भुगतान अस्पतालों को कर चुका है
    • जिले में कुल 894734 लोग लाभार्थी है
    • इनमें से 568279 लोगों के कार्ड बन गए है।
    • 326455 लोगों के कार्ड बनने शेष है
    • जिले में 21 सरकारी और 84 प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड धारकों का इलाज होता है।
    • 29683 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए है
    • जुलाई माह में 2093 और अगस्त में 1449 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-गाजियाबाद आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, सिग्नल फ्री रूट होने से सफर होगा आसान