दिल्ली-गाजियाबाद आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, सिग्नल फ्री रूट होने से सफर होगा आसान
गगन सिनेमा फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वजीराबाद मार्ग पर अब कोई लालबत्ती नहीं रहेगी जिससे यातायात सुगम होगा। 157 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर होगा। विकासपुरी से भोपुरा बॉर्डर तक 32 किलोमीटर का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। दिल्ली सरकार सेवा पखवाड़े के दौरान 75 नई योजनाएं शुरू करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर शुभारंभ होने वाली योजनाओं में नंद नगरी गगन सिनेमा लालबत्ती पर तैयार किया गया फ्लाईओवर बड़ी सुविधाओं में शामिल है। इसके शुरू होने से वजीराबाद रोड पर एक भी लालबत्ती अब नहीं बचेगी।
लोग भजनपुरा के ओर से आकर सीधे गाजियाबाद की तरफ बगैर रोक-टोक के निकल जाया करेंगे। इस परियोजना पर आम आदमी पार्टी सरकार के समय काम शुरू किया गया था जो अब पूरा हो गया है।
पिछले दिनों हुई वर्षा के कारण काम में कुछ देरी जरूर हुई है, मगर माना जा रहा है कि एक भाग में बचे काम को अगले दो या तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
इसके शुरू होने से उत्तरी दिल्ली के लोगों का भी पूर्वी दिल्ली होते हुए गाजियाबाद आना जाना आसान हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक शहीद मंगल पांडेय मार्ग (वजीराबाद रोड) को सिग्नल फ्री किए जाने के तहत यह फ्लाईओवर बनाए जाने की अंतिम प्रक्रिया में है।
इसका भोपुरा बाॅर्डर की ओर वाला काम पूरा हो चुका है। जबकि अशोक नगर की ओर वाले भाग का काम चल रहा है। परियोजना को लेकर अब कोई अड़चन नहीं है, हरे पेड़ों को लेकर जो व्यवधान आ रहा था मंजूरी के बाद उन्हें भी हटाया जा चुका है।
इस परियोजना पर करीब 157 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इस मार्ग पर वजीराबाद पुल से लेकर भोपुरा बार्डर के बीच अब नंद नगरी और सुंदर नगरी की ही ये दो लालबत्तियां बची हैं।
इस पर फ्लाईओवर बनाए जाने से इस पूरे मार्ग पर वजीराबाद पुल से लेकर गाजियाबाद के भोपुरा बार्डर तक लगभग साढ़े 10 किलोमीटर तक के इलाके में कोई लालबत्ती नहीं होगी। इस रोड के अन्य कट कट बंद कर दिए गए हैं।
विकासपुरी से भोपुरा बार्डर तक कोई लालबत्ती नहीं मिलेगी
दूसरे शब्दों में कहें तो इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद विकासपुरी से लेकर भोपुरा बार्डर तक लोगों को एक भी लालबत्ती का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसका मतलब यह हुआ कि विकासपुरी से भोपुरा बार्डर तक करीब 32 किलोमीटर का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। क्योंकि विकासपुरी से लेकर वजीराबाद तक 22 किलोमीटर तक के रास्ते को पहले ही सिग्नल फ्री किया जा चुका है।
सेवा पखवाड़े को लेकर हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) की तैयारी को लेकर शनिवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के सांसद, दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षदों के अलावा पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पहले जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए हमारी सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं।
यह अवसर दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगम) की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके लिए हमारी सरकार ने सेवा पखवाड़े के दौरान 75 नई योजनाओं और कार्यक्रमों को शुरू करने का निर्णय लिया है।
हमारा यह निर्णय दिल्ली के विकास को नई गति और ऊंचाई प्रदान करेगा और राजधानी को ‘विकसित दिल्ली’ की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से दिल्ली की जनता को बड़े व नए ‘उपहार’ देना शुरू करेगी। उस दिन से हमारी सरकार ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी, जिसके तहत 15 दिन तक बड़ी योजनाओं की घोषणाएं की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।