गाजियाबाद में जाम से निजात का होगा इंतजाम... हापुड़ चुंगी चौराहे पर बनेगा 1,200 मीटर लंबा चार लेन का फ्लाइओवर
गाजियाबाद के हापुड़ रोड स्थित हापुड़ चुंगी चौराहे पर 1200 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पहले 800 मीटर का फ्लाईओवर प्रस्तावित था लेकिन इंग्राहम कट पर जाम की समस्या को देखते हुए लंबाई बढ़ाई गई। इस फ्लाईओवर के बनने से एनएच-9 और शास्त्रीनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को जाम से मुक्ति मिलेगी। जिलाधिकारी ने जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके, इसके लिए हापुड़ रोड पर हापुड़ चुंगी चौराहे के ऊपर अब 1,200 मीटर लंबा चार लेन का फ्लाईओवर बनवाया जाएगा।
पहले यहां पर 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की तैयारी थी, लेकिन इंग्राहम कट के पास जाम की समस्या को देखते हुए फ्लाइओवर की लंबाई को 400 मीटर और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
फ्लाईओवर बनने के बाद बड़ी संख्या में वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उनको रोजाना हापुड़ चुंगी पर हो रही जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शहर में लंबे समय से हापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर बनवाने को लेकर सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसके बाद सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। सेतु निगम के अधिकारियों ने सर्वे के बाद फ्लाईओवर की लंबाई को 800 के बजाय 1,200 मीटर करने का सुझाव दिया, जिससे कि कलक्ट्रेट के सामने लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके।
इंग्राहम कट के पास भी रोजाना हो रही जाम की समस्या से निजात मिल सके। फ्लाईओवर बनने के बाद एनएच- नौ से डायमंड फ्लाईओवर होते हुए शास्त्रीनगर चौराहे की ओर से आने वाला ट्रैफिक बिना जाम में फंसे हापुड़ चुंगी चौराहे से मेरठ रोड की ओर जाएगा।
हापुड़़ मोड़ से गोविंदपुरम की ओर आने वाला ट्रैफिक कलक्ट्रेट परिसर के सामने से फ्लाईओवर पर चढ़कर बिना जाम में फंसे आगे की ओर चला जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोगाें को राहत मिलेगी।
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाइओवर बनवाया जाएगा। यह फ्लाइओवर 1,200 मीटर लंबा होगा। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द ही तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
- रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी।
यह भी पढ़ें- सहकर्मी ने दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो फिर... गाजियाबाद की युवती ने पुलिस से बयां की आपबीती, केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।