Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad में 1.50 करोड़ रुपये की ठगी, सामने आए 10 लोगों के नाम; जल्द होगा बड़ा एक्शन

    गाजियाबाद के कौशांबी में एक फाइनेंस कंपनी के साथ 1.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दस आरोपियों ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन लिया और फरार हो गए। कंपनी के अधिकारी ने 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

    By ashutosh gupta Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    10 लोगों ने धोखाधड़ी कर 1.50 करोड़ रुपये का लिया लोन।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी से 10 लोगों द्वारा 1.50 करोड़ रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी की। आरोपियों ने अपने को एक कंपनी का कर्मचारी दिखाकर लोन लिया और बाद में फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में कंपनी के अधिकारी ने आरोपी समेत 11 लोगों के खिलाफ कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बजाज फाइनेंस कंपनी के रिंगकेश कुमार का कहना है कि उनकी कंपनी नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। उन्होंने कौशांबी थाने में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले विष्णु पांडे, कमला पांडे, अंकित धूरिया, अश्वनी, अनिल, मोहम्मद जलालुद्दीन शाह, कुलदीप, आशुतोष कुमार, ललित शर्मा, सोनू और गुरुग्राम की एक स्टाफ उपलब्ध कराने वाले कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    आरोप है कि आरोपियों ने कंपनी में सितंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच लोन के लिए आवेदन किए और सभी ने अपने आप को गुरुग्राम की इनोवसोर्स सिर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी बताया। आरोपियों ने कंपनी की सेलरी स्लिप, मेल आइडी समेत अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराए।

    रिंगकेश कुमार का कहना है कि बैंक ने सभी 10 आवेदकों के प्रोफाइल देखते हुए सभी को अलग-अलग कुल करीब 1.50 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत कर दिया। लोन होने के बाद सभी ने किश्त देनी बंद कर दी।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad में 5 साल के मासूम का अपहरण, पुलिस अफसरों के फूले हाथ-पांव; तलाश में लगाई पांच टीमें

    इसके बाद जब कंपनी ने सभी के घर संपर्क किया तो वह संबंधित पते पर नहीं मिले। कंपनी ने गुरुग्राम की कंपनी पर आरोपियों के साथ मिलकर साजिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।