Ghaziabad में 5 साल के मासूम का अपहरण, पुलिस अफसरों के फूले हाथ-पांव; तलाश में लगाई पांच टीमें
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र से एक वर्षीय मासूम आरिफ का अपहरण हो गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसीपी लोनी ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें गठित कर बच्चे की तलाश की जा रही है और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र पूजा कॉलोनी से एक वर्षीय मासूम के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीपी लोनी ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदुओं से जांच कर मासूम की तलाश की जा रही है।
मेवात हरियाणा के मूल निवासी राशिद अपनी पत्नी राशिदा व तीन बच्चों के साथ पूजा कॉलोनी स्थित खालिद के मकान में किराए पर रहते है। वह ट्रोनिका सिटी स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार शाम वह काम पर गया थे। पत्नी राशिदा बच्चों के साथ घर में थी। खेलते खेलते पुत्र आरिफ गली में चला गया। नजर न आने पर उसकी काफी तलाश की। लेकिन आरिफ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पलक झपकते ही उड़ा देते थे वाहन; तीन गिरफ्तार
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दो युवक गली में आए और आरिफ को उठाकर ले गए।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश में पांच टीमें गठित कर भेजी गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।