Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: गाजियाबाद में वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी, डीएम ने दिया बड़ा बयान

    By Abhishek SinghEdited By: JP Yadav
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 07:46 PM (IST)

    Ghaziabad Metro Update News गाजियाबाद के वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बाद इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है। मंजूरी मिलने पर इस पर काम किया जाएगा।

    Hero Image
    गाजियाबाद के वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार होगा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अब वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी और जीडीए-वीसी राकेश कुमार सिंह के ताजा बयान से उम्मीद बंधने वाली है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसमें खर्च का अनुमान भी लगाया जाएगा, इसके बाद योजना पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों मांग, वैशाली और मोहननगर तक चले मेट्रो

    बता दें कि वैशाली से मोहननगर के रूट पर मेट्रो चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन जीडीए ने यहां पर पहले रोप-वे, फिर नियो मेट्रो और लाइट मेट्रो चलाने के लिए सर्वे कराया था, जिसका विरोध किया गया था। लोगों का कहना था कि मेट्रो का दूसरा विकल्प कारगर नहीं है, इस वजह से इस रूट पर मेट्रो का ही संचालन किया जाना चाहिए।

    फिलहाल मेट्रो के 10 स्टेशन हैं गाजियाबाद में

    वर्तमान में गाजियाबाद में मेट्रो के 10 स्टेशन हैं। इनमें से दो स्टेशन ब्लू लाइन पर कौशांबी और वैशाली हैं और आठ स्टेशन रेड लाइन पर शहीद नगर, राजबाग, शहीद मेजर मोहित शर्मा (राजेंद्र नगर सेक्टर-पांच) , श्यामपार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रीवर और शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) हैं।

    मेट्रो के संचालन से रोजाना होगा लोगों को फायदा

    वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो का परिचालन होने से वसुंधरा, औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में आने वाले कामगार और कंपनी अधिकारी के अलावा मोहननगर से सीधे आनंद विहार के रास्ते दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बड़ी संख्या में यात्री इस रूट पर मेट्रो में सफर करेंगे।

    शासन से मंजूरी के बाद योजना पर शुरू होगा काम

    जिलाधिकारी और जीडीए-वीसी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जिससे कि इस रूट पर मेट्रो के परिचालन में आने वाले खर्च का अनुमान लग सके। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

     Delhi Tourist Place: दिल्ली में देखें नीली झील और लें वाटरफॉल का मजा; खूबियां जानकर आने के लिए ललचाएगा आपका मन

    Delhi Metro: मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन पर खुले में पेशाब करता दिखा शख्स, पूछने पर बोला- ज्यादा हो गया है