Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं गाजियाबाद के 13 हॉट स्‍पॉट जो हो गए पूरी तरह से सील, रहेंगी पाबंदियां

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:47 PM (IST)

    कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाजियाबाद के 13 हॉट स्पॉट 13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह सील कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    ये हैं गाजियाबाद के 13 हॉट स्‍पॉट जो हो गए पूरी तरह से सील, रहेंगी पाबंदियां

    गाजियाबाद (मदन पांचाल)। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने गाजियाबाद में 13 हॉट स्पॉट( एपी सेंटर) चिह्नित किए हैं। बुधवार रात 12 बजे से इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया। 13 अप्रैल तक इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी। हॉट स्पॉट में शामिल किए गए इन 13 क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी की 10 सोसायटी के एक लाख लोग निगरानी में रहेंगे

    सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोरोना संदिग्धों की संख्या 550 है। पहला कोरोना पॉजिटिव केस चार मार्च को राजनगर एक्सटेंशन में एक कारोबारी पाया गया था, उसके बाद उसका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया। राजनगर एक्सटेंशन की 32 सोसायटियों के करीब ढ़ाई लाख लोगों की रीयल टाइम मॉनिटिरिंग की जा रही है। इसके अलावा कौशांबी की 10 सोसायटियों के एक लाख लोग निगरानी में है।

    गाजियाबाद में इन हॉट स्पाटों को किया गया सील

    1-केडीपी ग्रैंड स्वाना (राजनगर एक्सटेंशन)

    2-गिरनार सोसायटी (कौशांबी)

    3-मसूरी

    4-कोविड-19 अस्पताल मुरादनगर

    5-वैशाली सेक्टर-छह

    6-वसुंधरा सेक्टर-2 बी

    7-पसौंडा

    8-बी 77/ जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2

    9-सेवियर सोसायटी मोहननगर

    10-दुहाई की खाटू श्याम कॉलोनी

    11-नाईपुरा लोनी

    12-नंदग्राम मस्जिद के पास का इलाका

    13-ऑक्सी होम भोपुरा

    हॉट स्पॉट सील होने के बाद क्या होगा

    • लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे
    • जरूरी चीजों के लिए लोग ऑनलाइन ऑडर कर सकेंगे
    • ऑनलाइन ऑडर के लिए एक नंबर जारी किया जा सकता है
    •  बिना जरूरी की चीजों के लिए जारी हुए पास होंगे कैंसिल
    • फल और सब्जी की दुकान जहां लोग एक साथ जमा हो सकते हैं वैसी जगहों को सील किया जा सकता है
    • हर सील जगहों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा

    कोरोना के कारण गौतमबुद्ध नगर के ये 22 हॉट स्‍पॉट होंगे सील, देखें पूरी लिस्‍ट

     दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक