Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad में 4 साल के बच्चे का अपहरण, मां को ये गलती पड़ गई भारी; पूरी कहानी जानकर पुलिस भी हैरान

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:58 PM (IST)

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे की मां जो उसे हमसफ़र समझ बैठी थी उसे प्लेटफार्म नंबर दो पर छोड़कर शौचालय गई थी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं और उसे बेटे की चाहत थी इसलिए उसने बच्चे का अपहरण किया।

    Hero Image
    गाजियाबाद में चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक ने चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे की मां से दोस्ती कर घटना को अंजाम दिया। महिला बच्चे को उसके पास छोड़कर शौचालय चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं। उसे बेटे की ख्वाहिश थी। जिस वजह से उसने महिला के चार साल के बेटे का अपहरण किया। 

    बातों में फंसाकर कर ली दोस्ती 

    ऋषिकेश के बापूग्राम कॉलोनी की पूजा ने पुलिस को बताया कि वह ऋषिकेश से दिल्ली जाने के लिए हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी। वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर गई। उसे जहांगीरपुरी जाना था। उसने वहां एक युवक से मेट्रो स्टेशन पर जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान युवक ने उसे अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। 

    गाजियाबाद स्टेशन पर ले गया युवक

    युवक ने अपना नाम सलमान बताया। युवक ने उसके चार वर्षीय बेटे को गोद में उठा लिया। उसके बैग को अपने कंधे पर टांग लिया। वह बच्चे के साथ उसे ट्रेन में बैठाकर गाजियाबाद स्टेशन पर ले गया। उससे दोस्ती होने पर वह उसके साथ आ गई। उसे युवक पर विश्वास हो गया था। वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शौचालय में गई थी। बच्चे व अपने मोबाइल को युवक के साथ ही छोड़ गई।  

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad रेलवे स्टेशन पर कुली कर रहे थे ये बड़ा खेल, दबोचे गए रंगे हाथ; पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

    इस दौरान युवक बच्चा और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। वह दिन भर गाजियाबाद व दिल्ली रेलवे स्टेशन पर युवक को तलाश करती रही लेकिन, वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की चार बेटियां हैं। उसके बेटा नहीं है। बेटा नहीं होने पर वह बच्चे को पालने के लिए अपने घर ले गया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।