Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में जीडीए का एक्शन, अवैध रूप से बसाई गई 49 बीघा की अवैध कॉलोनियां जमींदोज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में जीडीए ने अवैध रूप से बसाई जा रही 49 बीघा की कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई बिसोखर भिक्कनपुर और दुहाई में हुई। इन कॉलोनियों में सड़कें बाउंड्रीवाल और साइट कार्यालय आदि बनाए गए थे जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

    Hero Image
    क्षेत्र में 49 बीघा अवैध कालोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर तहसील क्षेत्र में अवैध तरीके से बसाई जा रही 49 बीघा कालोनी पर शुक्रवार को जीडीए का बुलडोजर चला। मोदीनगर के बिसोखर में बबलू पुनिया द्वारा खसरा संख्या 18, 17, चार व एक पर करीब 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कालोनी काटी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा भिक्कनपुर में देवेंद्र, नितिन कुमार, रविंद्र,  सचिन के द्वारा खसरा संख्या-471, 472, 473, पर करीब 6000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कालोनी काटी जा रही थी। साथ ही भिक्कनपुर में नरेंद्र, रविंद्र के द्वारा खसरा संख्या-407 व 408, पर करीब 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कालोनी पर कार्रवाई हुई।

    इसके अलावा दुहाई में खसरा संख्या 475 पर लगभग 18000 वर्ग कालोनी पर कार्रवाई हुई। यहां कालोनियों में सड़क, बाउंडरीवाल, साईट कार्यालय आदि को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डी-मार्ट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, खबर मिलते ही पुलिस में मच गया हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner