गाजियाबाद के डी-मार्ट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, खबर मिलते ही पुलिस में मच गया हड़कंप
गाजियाबाद के टीलामोड़ स्थित डी-मार्ट मॉल में शुक्रवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एक फीडबैक फॉर्म में मॉल को उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ मॉल की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। जांच में पता चला कि एक बच्चे ने यह धमकी भरा संदेश लिखा था जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीलामोड़ थानाक्षेत्र के डी-मार्ट मॉल में शुक्रवार को किसी शरारती तत्व ने फीडबैक वाले फार्म में माल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज लिख दिया। यह नोट देखते ही माल प्रबंधन के होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
मौके पर पुलिस फोर्स बम निरोधक दस्ते व डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और माल को खाली कराकर चेकिंग की गई। मौके से पुलिस को कुछ नहीं मिला। इस दौरान माल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जांच में पता चला है कि एक परिवार शापिंग करने आया था, उनके साथ आए बच्चे ने यह संदेश लिख दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीला मोड़ क्षेत्र में डी-मार्ट माल है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब माल खुला तो एक कर्मचारी ने फीडबैक फार्म वाला बक्सा खोला और लोगों के लिखे गए नोट पढ़ने लगा। इस दौरान उसे एक नोट मिला जिस पर लिखा था कि कल माल में बम फटेगा।
इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे जब उसने माल प्रबंधन को इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया और तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। माल प्रबंधन ने माल में आए लोगों को बाहर निकाला और माल खाली कराया। मौके पर पुलिस फाेर्स बम निरोधक दस्ते व श्वान दल के साथ पहुंची और माल की तलाशी ली लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने माल की जांच की गई और तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। माल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो इसमें पता चला कि बृहस्पतिवार को एक परिवार माल में आया था उनमें एक बच्चा भी था। उसने फीडबैक फार्म में यह नोट लिखा था। मामले की जांच की जा रही है। जिसने नोट लिखा उसका पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।