Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 31 करोड़ से बनेगी हम तुम रोड, हजारों लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी राहत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:48 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) राजनगर एक्सटेंशन में 31 करोड़ रुपये की लागत से हम तुम रोड का निर्माण करेगा। 2700 मीटर लंबी इस सड़क का सर्वे पूरा हो गया है और जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। यह मार्ग मेरठ रोड को आउटर रिंग रोड से जोड़ेगा जिससे हजारों निवासियों को जाम से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    जीडीए के भू-अर्जन एवं अभियंत्रण जोन की संयुक्त टीम द्वारा टीएसएस टोटल स्टेशन का सर्वे करते हुए।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण की भू-अर्जन एवं अभियंत्रण जोन की संयुक्त टीम ने राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड के निर्माण का फाइनल सर्वे किया। टीम ने मार्ग को बनाने के लिए अलाइमेंट से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जीडीए करीब 2700 मीटर लंबे मार्ग के निर्माण पर करीब 31.17 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनगर एक्सटेंशन में खत्म होगा जाम 

    राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण विभिन्न सड़कों का निर्माण करने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जीडीए की भू-अर्जन एवं अभियंत्रण जोन की संयुक्त टीम ने टोटल स्टेशन सर्वे किया, जिसका निर्माण कार्य जल्द आरंभ करने की योजना है।

    किसे मिलेगा फायदा?

    ये मार्ग मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड को जोड़ेगा, जिसके निकट प्रस्तावित नई टाउनशिप हरनंदीपुरम स्थित है। हम तुम रोड पर कई हाइराइज सोसायटी भी हैं, जिसमें 20 से 25 हजार की आबादी रहती है।

    सोसायटी के अलावा अन्य लोग भी वाहनों से इस मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग के बनने से यहां जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। जीडीए इस मार्ग के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ करेगा।