Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindon Airport News: गाजियाबाद से इन दो शहरों का सफर होगा और आसान, जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट

    Hindon Airport News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा वासियों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। दरअसल हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही दो और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2022 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    Hindon Airport: गाजियाबाद से इन दो शहरों का सफर होगा और आसान, जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही चित्रकूट और आजमगढ़ के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में विमान सेवा शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच हुए करार के बाद से इन शहरों को जोड़ने के लिए तकनीकी रूप से काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि हिंडन एयरपोर्ट के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दोनों शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लोग ट्विटर पर लगातार मांग करते रहते हैं। गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले ज्यादातर लोग इन शहरों को जाने के लिए रेल और सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं।

    यदि इन शहरों में विमान सेवा शुरू हो जाती है तो लोगों के लिए बेहतर विकल्प मिल जाएगा। यात्रियों के समय की बचत होगी। जिन पांच शहरों को जोड़ने की बात की जा रही उनमें से कौन सा शहर हिंडन एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पहले चित्रकूट और आजमगढ़ के लिए विमान सेवा शुरू करने की चर्चाएं चल रही हैं।

    सूत्रों के अनुसार चित्रकूट के लिए हवाई सेवा शुरू करने को तकनीकी तौर पर काम चल रहा है। चित्रकूट के लिए दो माह के भीतर कुछ उड़ान सेवा शुरू हो सकती हैं। इसके बाद अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी।

    ये भी पढ़ें-

    Noida News: अवैध संबंध के शक में पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ 11 वार, 2 साल पहले हुई थी लव मैरिज