गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर बनाने के लिए हटाया जाएगा एफओबी, जाम से मुक्ति की कवायद
गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए आयकर भवन के सामने का एफओबी हटाया जाएगा। सेतु निगम ने यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विभागों से एनओसी मांगी है। 1295 मीटर लंबे और चार लेन के इस फ्लाईओवर से हापुड़ रोड पर जाम कम होगा। डीपीआर अंतिम चरण में है और जल्द ही शासन को भेजी जाएगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए आयकर भवन के सामने बना एफओबी हटाया जाएगा। इसके साथ ही हापुड़ रोड पर कलक्ट्रेट के सामने से आयकर भवन के बीच में अन्य यूटिलिटी को भी शिफ्ट किया जाएगा।
इस संबंध में सेतु निगम ने संबंधित विभागों को यूटिलिटी शिफ्ट करने में आने वाले खर्च की जानकारी के साथ ही एनओसी देने के लिए पत्र लिखा है।
हापुड़ चुंगी चौराहे पर जाम की समस्या का खत्म करने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सेतु निगम को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। इसके लिए सेतु निगम ने सर्वे पूरा कर लिया है। यह फ्लाईओवर 1,295 मीटर लंबा और चार लेन का बनाया जाएगा।
फ्लाईओवर बनने के बाद हापुड़ रोड पर जाम की समस्या कम होगी। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की गाजियाबाद इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश यादव ने बताया कि डीपीआर तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।
आईजीएल, वन विभाग, नगर निगम, बीएसएनएल सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को एनओसी के लिए पत्र लिखा गया है। यूटिलिटी शिफ्ट करने में जो खर्च आएगा, उसको फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट में शामिल किया जाएगा।
संबंधित विभागों द्वारा भी सर्वे कर लिया गया है, जल्द ही एनओसी और एस्टीमेट मिलने की उम्मीद है। इस माह ही डीपीआर तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें- जाम में फंसे बिना दिल्ली से एलिवेटेड रोड से जा सकेंगे वसुंधरा-इंदिरापुरम, हजारों वाहन चालकों को मिलेगी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।